सिमडेगा:- सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गरजा स्थित संघ नदी पुलिया के पास गुरुवार को सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए। जिसमें एक कि सिर में अत्यधिक चोट लगी। घायलों की पहचान पिथरा गुलड़ा निवासी सुमित ख़लखो एवं सचिन के रूप हुई। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा लाया गया जहां उनकी इलाज चल रही है घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक नशे का सेवन करते हुए सिमडेगा से अपने घर की ओर जा रहे थे इसी दौरान शंख नदी पुलिया के पास बिजली पोल को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि सचिन के माथे में गंभीर चोट लगी जबकि सुमित को हल्की चोट लगी इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद सिमडेगा सदर थाने से सब इंस्पेक्टर रवि रंजन अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना, तथा आगे की कार्रवाई में जुट गए।
