सिमडेगा:सदर थाना सहित कई थाना के थाना प्रभारी बदले गए। एसपी सौरभ कुमार ने जारी किए निर्देश। इंस्पेक्टर जय गोविंद गुप्ता बने नए सदर थाना प्रभारी।इसके अलावा इंस्पेक्टर विद्या शंकर जी को जलडेगा अंचल, इंस्पेक्टर रवि प्रकाश राम को कुरडेग अंचल, इंस्पेक्टर नीलम भेंगरा को पीसीआर प्रभारी बनाया गया है। वही एसआई शैलेंद्र पासवान को मुफस्सिल थाना प्रभारी मनाया गया है। इसके अलावा मुफस्सिल थाना प्रभारी देव कुमार दास की प्रतिनियुक्ति पुलिस केंद्र और गिरदा ओपी में पदस्थापित एसआई अमित कुमार की प्रतिनियुक्ति अपराध शाखा में की गई है। सभी नव पदस्थापित पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर अपने नए पदस्थापन थाना एवं कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

