बोलबा प्रखण्ड में हुई जेएसएलपीएस की मासिक बैठक

बोलबा:- बोलबा प्रखंड कार्यालय  सभागार में जेएसएलपीएस के कैडरों का लवलीहुड बीआरपी, जेंडर सीआरपी, एवं सेतु दीदी का मासिक समीक्षा बैठक किया गया । जिसमें प्रथम तिमाही कार्य प्रगति एवं प्लानिंग पर चर्चा किया गया। इस मौके पर एसएमआईबी एफआई, सोशल डेवलपमेंट, आजीविका गतिविधि आदि विषयों पर चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन तेज कांडुलना, बीपीएम अरुण लाकड़ा, चंदन कुमार, सभी क्लस्टर कॉडीनेटर, सभी लाइवलीहुड बीआरपी, सभी जेंडर सीआरपी, एवं सेतु दीदी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment