लोहरदगा पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना के द्वारा बगरू थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना सिरिस्ता कार्य, थाना भवन, हाजत इत्यादि का निरीक्षण किया गया। थाना भवन एवं हाजत साफ सुथरा पाया गया। थाना प्रभारी बगरू थाना राजन कुमार सिंह को सिरिस्ता संबंधित सभी पंजी को अद्यतन करने का दिशा निर्देश दिया गया। कांडों का समीक्षा करते हुए कांडों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया ।
लोहरदगा पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना के द्वारा बगरू थाना के निरीक्षण के समय थाना प्रभारी बगरू थाना राजन कुमार सिंह, रिडर अरुण कुमार भगत, पुलिस अवर निरीक्षक अब्राहम अलमा मुर्मू, अवर निरीक्षक सिद्धनाथ ओझा तथा थाना के सभी पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल उपस्थित थे।
