सीओ ने पालामाड़ा नदी से अवैध बालू उठाव करते 4 ट्रैक्टर जब्त 

सिमडेगा:-  जिले में अभी तक नदी घाटों का टेंडर नहीं हुआ है ऐसे में अवैध बालू उठाव करते हुए 4 ट्रैक्टरों को सीओ प्रताप मिंज के द्वारा जप्त करते हुए सिमडेगा थाना को सुपुर्द किया है। जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी प्रताप मिंज ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि लगातार चोरी-छिपे पालामड़ा नदी से भारी मात्रा में अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है। जिसकी सूचना के आलोक में सिमडेगा  थाना के सब इंस्पेक्टर मनीता कुमारी एवं पूरे दलबल तथा अंचल के कार्यालय कर्मचारी के साथ टीम बनाकर छापेमारी की गई जहां पर कुल 4 ट्रैक्टरों को अवैध बालू उठाव करते हुए पकड़ा गया सीओ ने लिखित आवेदन देते हुए सिमडेगा थाना में अवैध खनन के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है ।इधर मामला दर्ज करने के बाद थाना वहीं इधर इसकी सूचना खनन विभाग को दी गई है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई विभाग के द्वारा की जाएगी। इधर अचानक से प्रशासन की अवैध बालू उठाव पर कार्रवाई से बालू उठाव करने वाले ट्रैक्टर मालिकों के अंदर हड़कंप का माहौल है। सीओ ने कहा कि लगातार सूचना मिल रही थी कि नदी से बालू का धड़ल्ले से उठा हो रहा है जिसके आलोक में कार्रवाई की गई उन्होंने कहा कि लगातार अभियान अभी जारी रहेगी और जो भी पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment