पंडरीपानी मे भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

जय श्रीराम एवं हर हर महादेव के जयघोष के साथ गुंजा टापूडेगा करंजटोली गांव

ठेठईटांगर:प्रखंड के टापुडेगा स्थित नवनिर्मित शिवम हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई कलश यात्रा में छिंदा नदी से जल उठा कर हजारों की संख्या में महिलाएं जय श्री राम हर हर महादेव के जयघोष के साथ निकली इधर सर्वप्रथम आचार्य सतीश पाठक के द्वारा सभी प्रकार के धार्मिक जल संकल्प से लेकर वैदिक मंत्रोचार के साथ अनुष्ठान संपन्न कराए इस मौके पर मौके पर कुलदीप प्रसाद ,फूलचंद महतो, सुबोध महतो, जयप्रकाश गुप्ता सहित कुल 6 लोगों ने सपत्निक यजमान की भूमिका निभाई। किधर कलश यात्रा के मौके पर मेरमडेगा, ठेठईटांगर, पंडरी पानी,महुआ टोली,महतो टोली,बांसटोली,करंज टोली,टापूडेगा, सहित दर्जनों गांवों की महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुए भगवा रंग के वेशभूषा में शामिल होकर कलश यात्रा में जयघोष के नारे लगाए। इधर नदी से निकलने के बाद लंबी कतार के साथ भगवान राम लक्ष्मण सीता हनुमान की वेशभूषा में उत्तर प्रदेश के देवप्रयाग से आए हुए कलाकारों के द्वारा अगवानी करते हुए आगे बढ़े जिनका स्वागत मंदिर समिति के द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए किया गया इधर इस दौरान पारंपरिक नगाड़े एवं ढोल के तर्ज पर थिरकते नाचते हुए लोग कलश यात्रा में आगे बढ़ रहे थे। इस मौके पर विश्व में हिंदू परिषद के महामंत्री कृष्णा शर्मा बजरंग दल जिला संयोजक आनंद जयसवाल,विहिप प्रचार प्रसार प्रमुख वीके साहू  मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।जानकारी देते हुए आचार्य सतीश पाठक ने बताया कि 1 दिन पूर्व 25 जून को कुंभ भराई की विधिवत पूजन की गई जिसके पश्चात सोमवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं के भीड़ उमड़ी एवं जिसके पश्चात वेदी पूजन किया गया। तथा रात्रि में रामलीला मंचन का आयोजन हुई। वही वेदी पूजन के पश्चात आज 27 जून को नवनिर्मित मंदिर में अधिवास पूजन का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के अधिवास होंगे ।इस मौके पर 24 घंटे का अखंड हरिनाम कीर्तन की प्रारंभ होगी जहां पर आसपास के दर्जनों गांव के कीर्तन मंडली यहां शामिल होंगे वही जिसके पश्चात 28 जून को अखंड हरिनाम जाप संपन्न नगर भ्रमण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा इधर इसको लेकर समिति की सदस्यों की ओर से सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है।इधर सभी प्रकार के अनुष्ठान को संपन्न कराने के लिए अध्यक्ष कुलदीप प्रसाद ,उपाध्यक्ष फूलचंद महतो, सचिव सुबोध महतो ,उप सचिव सदानंद प्रधान ,कोषाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ,सह कोषाध्यक्ष देव मेहर, संरक्षक सुकरा महतो, अघनू बड़ाईक राजेंद्र महतो इसके अलावा मंदिर समिति के नीलांबर महतो, विकास महतो ,मोतीलाल मेंहर, सुभाष मांझी, लालचंद महतो, रविंद्र प्रसाद, पवन महतो, शंकर महतो, राम लगन मेंहर, संतोष महतो, केदार चंद कुमार, राजेंद्र मेहर ,पिंटू मेहर ,अभय मेहर, सहित सभी गांव के आसपास के सैकड़ों लोगों की भूमिका है।

Related posts

Leave a Comment