सिमडेगा में विश्व आदिवासी दिवस पर 14 आदिवासी समुदाय होंगे शामिल

सिमडेगा:विश्व आदिवासी दिवस 2023 के आयोजन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष श्री हरिशचंन्द्र भगत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विशेष रुप से तय किया गया कि आदिवासी दिवस का कार्यक्रम शहीद अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में किया जाने का निर्णय लिया गया है। जिसकी तैयारी शुरु की जा चुकी है। इस आयोजन में सिमडेगा के सभी 14 आदिवासी समुदाय के आदिवासी शामिल होंगे और धूमधाम से कार्यक्रम किया जायेगा। समिति द्वारा अगला बैठक 18 जुलाई मंगलवार को दिन के 2 बजे किया जाना तय किया है ताकि विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों को गति दिया जाए।इस मौके पर अगुस्टीना सोरेंग, रोशन डुँगडुँग, अमन नियेल सोरेंग , पाहन बिरसा मुंङा, सक्रिय समाजसेवी मतियस सोरेंग, सोहन बङाईक, प्रो. अंजलि टोप्पो, अनुप लकङा, मारकुस कुजूर, प्रफुल्ल किंङो, विवेक आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment