बानो में धूमधाम के साथ निकाला गया मोहर्रम पर्व पर जुलूस

बानो:बानो में सोमवार को मोहर्रम का जुलूस निकाला गया।जुलूस मस्जिद से निकलकर बाजार टॉड, डाक बंगला होते हुए बिरसा मुंडा चौक पहुँची। जहाँ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मेंअतिथि अंचलाधिकारी खगेन महतो ,बीडीओ यादव बैठा ,थाना प्रभारी फिलिप मिंज एस आई सन्दीप  ,एस आई राजेश कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर कई तरह के करतब दिखाए गए। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मोहर्रम कमिटी बानो द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  मो आलम ,तनवीर हुसैन,मो हारून ,मो मकबूल, मो मेराज, रिकू, आदि लोगो का सहयोग रहा।

Related posts

Leave a Comment