ठेठईटांगर: ठेठईटांगर प्रखंड में गुरुवार को कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण अनुसूचित जनजाति के लिए सामाजिक संस्था के द्वारा मुर्गी पालन योजना के तहत प्रखंड के लाभुक प्रदीप कुल्लू, कोरोंजो मुकुल आनंद बिलुंग अलसंगा इमारनिसिया डुंगडुंग, कोरोंजों को ब्रायलर चूजे का वितरण किया गया साथ ही चूजा का रख रखाव में लगने वाले सभा समग्री जैसे मुर्गी दाना, दवा, बल्ब होल्डर, तार और पानी का बर्तन सभी समग्री का वितरण ठेठईटांगर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज एव विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू, सुशील बोदरा के द्वारा किया गया। प्रमुख बिपिन पंकज मिंज ने कहा कि आर्थिक लाभ के लिए यह योजना संचालित की गई। सही ढंग से मुर्गी पालन करने पर एक माह में मुर्गी 1 किलो के लगभग तैयार हो जाती है। यह कम समय में अधिक लाभ देने वाली योजना है।विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि सभी लाभुक सही ढंग से इस कार्य को करें। साथ ही इसकी बिक्री खुद अपने से करें। साथ ही नशापान व इससे संबंधित कार्य को छोड़ें। वहीं मुर्गी पालन में बरती जाने वाली विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। मौके पर ठेठईटांगर कांग्रेस प्रखंड सचिव प्रिंस कुमार मौजूद थे।
