सिमडेगा: सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के मधुबन खमन भादरा में पिछले 11 सितंबर को दो आदिवासी यूवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर मामले में सिमडेगा पुलिस के द्वारा बुधवार को पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए सिमडेगा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जय गोविंद गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जॉर्ज जॉन्सन सोरेंग,संदीप कुसमा,समीर कुसमा,पीताम्बर महतो,एवं कृष्णा बड़ाईक नामक युवक शामिल है थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। गौरतलब हो 11 सितंबर के शाम में अपने दोस्तों के साथ खमन भद्रा रही पांच यूवतियों में से दो को अगवा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। एवं तीन की बयान भी संदेहास्पद थी ।इसलिए पुलिस ने अन्य तीन की भी मेडिकल जांच कराई थी जिसमें सिर्फ दो के साथ दुष्कर्म की घटना पुष्टि हुई थी। इस मामले में पूर्व में एक बालिक सहित तीन नाबालिक को जेल भेजा जा चुका है।

35