हर्षोल्लास के साथ सिमडेगा जिलेभर में मनाया गया दीपावली का पर्व, जगमगा उठा सिमडेगा

सिमडेगा : दीये का पर्व दीपावली रविवार को पूरे जिले भर में श्रद्धा-उल्लास के साथ मनाया गया। माटी के दीये की सप्तरंगी रोशनी से शहर से लेकर गांव तक जगमग हो उठा। लोगों ने जमकर आतिशबाजियां की,पूरा आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से प्रकाशमान होता रहा।दीपावली को लेकर घर-घर में उत्साह का वातवरण बना रहा। लोग सुबह से ही दीपावली की तैयारी में जुटे रहे। लोगों ने फूलों से घर के मुख्य गेट पे साज-सजावट की।प्रवेश द्वार पर आकर्षक रंगोली बनाई गई।वहीं अधिकांश घरों में विद्युत लरियों से भी सजाया गया था।शहर में भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान आकर्षक  ढंग से सजाए गए थे।कारोबारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठा को केले के स्तंभ,गंदा के फूल,आम के पत्तों से सजाया था।शाम होते ही संकल्प के साथ दीप प्रज्वलित किए गए।तमसो मा ज्योर्तिगमय की प्रार्थना के साथ दीपावली की शुरुआत की गई।एक एक कर सभी घरों में माटी के दीये जल उठे।पूरा शहर दीये व विद्युत प्रकाश से जगमग हो गया।लोगों ने दीये जलाने के बाद एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामना दी।बधाई एवं शुभकामना देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।वही जिले के सभी धार्मिक स्थलों में भी पूरी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ दीपावली का पर्व
मनाया गया। लोगों ने धाम में पहुंचकर दीये जलाए।एवं भगवान से परिवार एवम समाज की कुशलता की प्रार्थना की। प्रत्येक घरों में गणेश एवं लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करते हुए विधि विधान के साथ दीपावली के मौके पर पूजन करते हुए सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई।

C95

नीचे बाजार पूजा पंडाल में काली पूजा का हुआ आयोजन

सिमडेगा: शहर के नीचे बाजार स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में दीपावली अमावस्या के मौके पर मां काली की प्रतिमा स्थापित करते हुए विधि विधान के साथ पूजन किया गया ,इस दौरान देर रात मध्य रात्रि को मां काली की पूजा शुरू हुई। जहां पर विधि विधान के साथ कलश स्थापना करते हुए काली की पूजा संपन्न हुई। जानकारी देते हुए समिति के श्रीलाल शाह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की बात इस वर्ष भी भव्य प्रतिमा स्थापित करते हुए मां काली की पूजा की गई वहीं 15 नवंबर को विसर्जन शोभायात्रा का आयोजन करते हुए डिप्टी टोली स्थित तालाब में काली प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।

88

भव्य पंडाल का निर्माण कर हुई गुलजार गली में लक्ष्मी पूजा

दीपावली की सभी ओर धूम है तो वहीं दूसरी ओर सिमडेगा की गुलजार गली में भव्य पंडाल का निर्माण करते हुए मां लक्ष्मी गणेश एवं सरस्वती की प्रतिमा का विधि विधान के साथ पूजन किया गया। इस दौरान रात भर मंत्र कर एवं पूजन चला रहा, जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष भरत प्रसाद ने बताया है कि 5 दिनों तक यहां पर लक्ष्मी पूजा महोत्सव चलेगी ।जहां पर बंगाल के आए हुए कारीगरों के द्वारा मैसूर के महल के तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण करते हुए पूजा की जा रही है, उन्होंने बताया कि यहां पर प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके अलावा भारत वेजिटेबल्स एंड फ्रूट्स कंपनी के कर्मचारी एवं उनके सहयोगियों के बीच उपहार भेंट की जाएगी।

86,87

सुरक्षा में रात भर तैनात रही जगह-जगह पर पुलिस

दीपावली में लोग धूमधाम से त्योहार मनाए जिसे ध्यान में रखते हुए सिमडेगा एसपी सौरभ के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौक चौराहे एवं विभिन्न जगहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी, ताकि पर्व के दौरान किसी प्रकार का कोई भी माहौल खराब ना हो ।इसके अलावा कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम की विशेष प्रतिनियुक्ति की गई थी, ताकि त्यौहार के दौरान आतिशबाजी या फिर किसी प्रकार का कोई दुर्घटना हो तो उसे समय पर निपटा जा सके।

Related posts

Leave a Comment