बोलबा: आजसू पार्टी की बोलबा प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धूपेन्द्र पांडे ने किया बैठक में बोलबा प्रखण्ड कमिटी का कार्यकाल पुरा होने पर प्रखण्ड कमिटी का पुर्नगठन किया जिसमे सर्वसम्मति से प्रखण्ड अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह, सचिव भोलेनाथ सेनापति,कोषाध्यक्ष सकिन्दर बड़ाईक, बुद्धिजीवी मंच अध्यक्ष रूपलाल सिंह सचिव राजेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष मोतिलाल सेनापति वही पिड़ियापोछ पंचायत अध्यक्ष रोशन केरकेट्टा, बेहरिनबासा संतोष सिंह को चुना गया वही पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष निहाल सिंह को जिला कार्यकारिणी कमेटी में सदस्य नियुक्त किया गया।मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर संगठन को ग्राम स्तर पर मजबूत करना है।एवं सभी नेता कार्यकर्ता चुनाव के तैयारी में लग जाए तथा आजसू पार्टी के नीति सिध्दांतों को गांव के एक-एक व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें। झारखंड आन्दोलनकारी सह आजसू पार्टी केंद्रीय समिति सदस्य श्याम सुन्दर बड़ाईक ने कहा की झारखंड राज्य के वर्तमान राजनीति हालात में आजसू पार्टी ही एक विकल्प के रूप में हम सभी के सामने है. जो हमारे जैसे आन्दोलनकारियो को सही मायने में सम्मान दे सकती है। जिला सचिव विकास बड़ाईक ने कहा गया कि क्षेत्र के समस्याओं से यहां के जनप्रतिनिधियों को कोई मतलब नहीं है वे यहां के लोगों से सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं।आने वाले समय में यहाँ राजनीतिक परिवर्तन कि आवश्यकता है और आजसू पार्टी इसी मुहीम के साथ क्षेत्र में कार्य कर रही है । मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल मेहर कोषाध्यक्ष विक्रांत कुमार, बुद्धिजीवी मंच जिला अध्यक्ष अभिजीत रंजन, जिला कार्यसमिति सदस्य गायत्री नन्दन मौर्य,दुलार चन्द प्रसाद राजु दास,संतोष बड़ाईक,सनी साहु,निहाल दास,मोनो बड़ाईक एवं दर्जनों नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।
