जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मोनेटरिंग कमिटि की बैठक का आयोजन हुआ

सिमडेगा:-उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मोनेटरिंग कमिटि की बैठक का आयोजन हुआ। जिले के 959 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित है। गोदाम हेतु सरकारी भवन चिन्हित करने की बात कही। उन्होने छात्र, छात्राओं के बीच वितरित चावल का बी आर पी, सी आर पी को अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। प्रत्येक विद्यालय के 15-20 छात्रों का रेण्डम जांच करते हुए 22 जनवरी तक जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। कुकिंग कॉस्ट आवंटन की अपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की। कैम्प आयोजित कर लक्ष्य के अनुरूप छात्र-छात्राओं का खाता खोलने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी प्लस टु विद्यालय तथा केजीबीभी, जेबीएभी का इन्टरनल ऑडिट कराने का निर्देश दिया। जिसके निमित समिति का गठन किया गया। गठित समिति को 24 जनवरी तक विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।बैठक में आईटीडीए निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थें।

Related posts

Leave a Comment