बच्चों के चहेता बने जादूगर गोगीया सरकार,उमड़ रही जादू शो में भीड़

सिमडेगा:एक कहावत है ‘जादू वह जो सर चढ कर बोले’ यह बात चरितार्थ हुई जादूगर गोगिया सरकार के जादूई शो में ।जहॉं प्रतिदिन विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राए अपने स्कुल के शिक्षकों के साथ जादूगर गोगिया सरकार के जादू का आनन्द उठा रहे है। मंगलवार की संध्या शो में संत मेरी हाई स्कूल के हॉस्टल के बच्चों के साथ फादर एवं उर्सलाइन के हॉस्टल के बच्चों ने भी जादू कला कार्यक्रम का आनंद लिया। विदित हो कि जादूगर गोगिया सरकार पिछले 1 दिसम्बर से स्थानीय नगर भवन में दर्शकों के भारी भीड़ के बीच अपना सफल जादूई -प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र- छात्राओ से खचा-खच भरे हॉंल में बच्चों की तालियों से गुंजायमान था। जादूगर गोगिया सरकार के हर खेल पर बच्चों की तालियों की गड़गड़ाहट यह बता रहा था कि सिर्फ बड़ों को ही नही बल्कि छोटे-छोटे स्कुली बच्चों में भी गोगिया सरकार का जादू कितना प्रिय है। बच्चों की किलकारी भरी हंसी तब और भी देखने को मिली जब गोगिया सरकार बच्चों को मंच पर बुला कर जादूई दुध पिलाया, एक शिक्षक को मंच पर बुलाकर उनके माथे पर आग लगाकर चाय बनाकर उन्हीं को पिलाया ,एक किशोर छात्रा को पॉंच फुट हवा में लिटा दिया, एक लडकी को हवा में उडा गायब कर दिया, एक डण्डे के सहारे लड़की को हवा में सुला देना एवं पलक झपकते घोडा गायब कर देना बच्चों को बेहद पसंद आया। गोगिया सरकार ने बच्चों के बीच जादू के वैज्ञानिक कौशलों की भी चर्चा की जिसमें बच्चें को अंध विश्वास के गलत धारणाओं का निराकरण हुआ हॉल से निकलते निकलते बच्चे यह जान गये थे कि अंधविश्वास निर्मूल है।  वैज्ञानिक युग में इसका कोई स्थान नहीं है। हॉल से बाहर निकलते बच्चों के चेहरे पर मनोरंजन भरा संतुष्टि बता रहा था कि गोगिया सरकार सिर्फ बड़े दर्शकों के बीच ही नहीं बल्कि बच्चों के भी प्रिय जादूगर है। गौरतलब हो कि जादूगर गोगीया सरकार प्रतिदिन 1 शो स्कूल के बच्चो के लिए कर रहे है।

Related posts

Leave a Comment