पाकरटांड: प्रखंड के कुरुशकेला बाजारटाड़ में बुधवार को दिन में इन्द मेला के शुभ अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह, संरक्षक अमित डुंगडुंग एवं जिला अध्यक्ष दीपक लकड़ा के द्वारा रिबन काटकर किया गया मंच के संचालन निकुंज बिहारी सिंह ने किया।मंच पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को इंद्र मेला पूजा समिति के द्वारा बैच पहनाकर एवं माला पहना कर स्वागत किया गया।मजदूर नेता राजेश सिंह ने कहा कि झारखंड में आपने सांस्कृतिक को बचाए रखना जरूरी हैं ।श्री सिंह ने कहा कि इंद मेला क्षेत्र में खेती बारी फसल का अच्छी फसल की उपज होती है। इसी खुशी में मेला आयोजन किया जाता है। श्री सिंह ने कहा बाल बच्चो को पढ़ाई लिखाई एवं स्वास्थ्य पर ध्यान दे। नशा पान से दूर रहें , उन्होंने इंद मेला समिति को धन्यवाद दिया। विशिष्ट अतिथि मंच पर अमित डुंगडुंग ने कहा कि जब तक जिंदा रहेंगे मजदूरों के हित के लिए और समाज के काम के लिए आगे आएंगे।जिला अध्यक्ष दीपक लकड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि सिमडेगा जिला में मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी मजदूर भाई बहनों को अपना-अपना आई-श्रम कार्ड बनवा ले ताकि किसी प्रकार दुर्घटना होने से सरकारी लाभ मिल सके। इंद्र मेला को सफल बनाने में अजय कुमार सिंह,पुनीत डुंगडुंग,संजू सिंह,एवं इंद्र पूजा समिति एवं विक्रांत ठाकुर मोनू बड़ाइक,प्रिंस,गाडो श्याम सुन्दर साहू उपस्थित हुए।
