जलडेगा प्रसाद सीमेंट एंड हार्डवेयर के तत्वाधान में कोणार्क डालमिया डीएसपी सीमेंट का सेमिनार” कार्यक्रम आयोजित
जलडेगा :कोणार्क डालमिया डीएसपी सीमेंट की और से एक दिवसीय मीट टू गेदर सह ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कंपनी के तकनीकी पदाधिकारी सुनील कुमार ने मौके पर उपस्थित कॉन्ट्रैक्टरों,राजमीस्त्रियों एवं ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए डालमिया डीएसपी सीमेंट की खूबियों से अवगत कराया इस दौरान उन्होंने कहा की आज डालमिया डीएसपी सीमेंट अपनी मजबूती के कारण देश विदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है एवं इसकी मांग देश विदेश में बढ़ रही है। डालमिया डीएसपी सीमेंट अन्य सीमेंट की तुलना में कई गुना बेहतर है। डालमिया डीएसपी सीमेंट की मजबूती के आगे अन्य कंपनियों की सीमेंट का मजबूरी लेवल कम है। वहीं डालमिया डीएसपी सीमेंट के डीलर बिपुल प्रसाद ने उपस्थित लोगों से अपील किया की पीएम आवास, अबुआ आवास, पुलिया निर्माण, मकान आदि निर्माण में इसका उपयोग कर अपने निर्माण को मजबूती प्रदान करें। डालमिया डीएसपी सीमेंट जलडेगा में आसानी से उपलब्ध है। इस दौरान उपस्थित ग्राहकों, कॉन्ट्रैक्टरों एवं राजमीस्त्रियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रमुख जुसाफ लुगुन, जलडेगा मुखिया बालमुनी लुगुन, पतिअम्बा मुखिया बिमला देवी, लमडेगा मुखिया बिपिन बडिंग, टाटी मुखिया अगस्ती तिडू, पंचायत सचिव इनोसेंट बा, जनसेवक सरोज कंडूलना, रोजगार सेवक ज्योति सुषमा, जेई अर्नेष्ट लकड़ा, लक्ष्मण साहु, के अलावा कंपनी के इंजीनियर लव कुश कुमार, चंदन कुमार, सेल्स ऑफिसर दिनेश कुमार, सुभम कुमार, प्रसाद सीमेंट एंड हार्डवेयर के मुख्य संचालक बिजित प्रसाद, बिपुल प्रसाद, प्रभु बड़ाईक, नितेंद्र प्रसाद, जगदीश बड़ाईक सहित कई राजमिस्त्री और कांट्रेक्टर उपस्थित थे।


