सिमडेगा: सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरू अंबा टोली गांव में पेड़ में फांसी के फंदे से झूलता हुआ पुलिस ने शव बरामद किया, मृतक की पहचान भुइया टोली निवासी ललित अमात के रूप में हुई। घटना संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक को सोमवार की शाम तक आसपास घूमते हुए देखा गया था। इधर मंगलवार की सुबह जब उसका झूलता हुआ शव देखा गया तो क्षेत्र में सनसनी का माहौल फैल गया। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया और मामले की छानबीन कर रहे हैं। वही स्थानीय लोगों ने हत्या का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मौत के असली कारणों पता चल सकेगा फिलहाल पुलिस यूडी केश दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
Related posts
-
धरधरी जलप्रपात में युवक की मौत पुलिस ने बरामद किया शव
बिशुनपुर:– बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सेरका गांव में मंगलवार की देर शाम एक दुखद घटना घटी,... -
दिल्ली में डुमरी के प्रवासी मजदूर के पुत्र ने की आत्महत्या
डूमरी -डुमरी थाना क्षेत्र के खेतली गाँव के प्रवासी मजदूर जय मुकुट तिग्गा का 19 वर्षीय... -
केडेंग सोनाटोली गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के केड़ेग सोनाटोली में गांव के रामचंद्र लोहरा पिता दसवां लोहरा उम्र...