मीडिया/एमसीएमसी सेल के कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित 

सिमडेगा:- लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त उप निर्वाचन पदाधिकारी  पवन कुमार महतो एवं प्रभारी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो की अध्यक्षता में मीडिया सेल के कार्मिकों को पेड न्यूज, राजनीतिक विज्ञापन  का प्रमाणन एवं सोशल मीडिया पर निगरानी संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण के क्रम में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी  के कर्मियों  को राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन से पूर्व उसकी सामग्री के प्रमाणीकरण एवं पेड न्यूज की पहचान कर राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों  को नोटिस करना,नोटिस का ससमय जवाब न आने पर अभ्यर्थी के खाते में उस खर्च को जोड़ने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार के लिए मानदंड, सिद्धांत पर प्रमाण पत्र की प्रक्रिया,  अभ्यर्थी ,मतदान अभिकर्ता के द्वारा समर्पित विज्ञापन सामग्री  के कंटेंट व  क्रिएटिव की स्कूटनी, मूल्यांकन व प्रमाणन के लिए आवेदन की प्रक्रिया ,  प्रमाण पत्र निर्गत करना, विज्ञापन में आने वाले बारंबारता के आधार पर खर्च ,किए गए खर्चों की गणना करना कर आर ओ तथा एकाउंटिंग टीम को उपलब्ध कराना ,उम्मीदवार या पार्टी के द्वारा प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक,व सोसल मीडिया से सम्बंधित रिपोर्ट आयोग को भेजे जाने वाले दैनिक एवं सप्ताह प्रतिवेदन आदि के प्रेषण के बारे में जानकारी दी गई।

34

Related posts

Leave a Comment