सिमडेगा:बोकारो में आयोजित 22वें प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए सिमडेगा के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को रवाना हुए।प्रांतीय अधिवेशन में राज्य के सभी जिले से कार्यकर्ता भाग लेंगे। यह कार्यक्रम 12 और 13 फरवरी को होगा। बताया गया कि प्रांतीय अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में नगर मंत्री आयुष्मान तिर्की, मीडिया प्रमुख शुभम मिश्रा, छात्रा प्रमुख नीतू कश्यप, संपर्क प्रमुख रोशनी कुमारी रवाना हुए।
