झामुमो नेताओं ने बिजली की समस्या को लेकर सिहोरजोर पहानटोली का किया दौरा

बांसजोर: प्रखंड के सिहोरजोर पहान टोली के ग्रामीणों द्वारा बिजली की समस्या को लेकर झामुमो प्रखण्ड समिति बंसजोर एंव जिला समिति सिमडेगा को शिकायत किया था। जिसका समाधान के लिए बुधवार को झामुमो प्रखण्ड समिति बंसजोर एवं झामुमो जिला समिति सिमडेगा के पदाधिकरी सिहरजोर पहान टोली का दौरा किया।मौके पर बिजली संवेदक एवं बिजली पदधिकरियो को घटना स्थल पर बुला कर समस्या का समाधान करवाया जिससे ग्रामीण जनता खुश हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला सचिव शफिक खान, जिला उपाध्यक्ष  अनिल तिर्की, जिला उपाध्यक्ष अनिल कंडुलना, जिला सह- सचिव नोवस केरकेट्टा,बंसजोर प्रखण्ड अध्यक्ष रीतेश बडा़ईक, जिला परिषद रोशनी कुल्लू, वार्ड पार्षद एसोसिएशन कंडुलना, कल्याण मिंज, संजीव डांग प्रवीण समद, सुभाष कंडुलना, भिंसेट समद के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment