नगर भ्रमण एवं भंडारे के साथ संपन्न हो गई कुंज नगर हनुमान मंदिर वार्षिक महोत्सव

सिमडेगा: सिमडेगा शहरी क्षेत्र के कुंजन नगर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव का समापन गुरुवार को नगर भ्रमण एवं भंडारे के साथ संपन्न हुआ। नगर भ्रमण के दौरान काफी संख्या में कीर्तन मंडली स्त्री पुरुष शामिल होकर हरि बोल के जयकारे के साथ कुंजनगर की गली मोहल्लों का भ्रमण करते हुए मुख्य पद पहुंची जहां से सीधे होते हुए महावीर चौक से पुनः वापस होते हुए कुंज नगर पहुंची जहां पर नगर भ्रमण का समापन किया ।नगर भ्रमण के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर आसपास के काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व बुधवार को विधिवत रूप से कलश स्थापना के साथ वार्षिक उत्सव प्रारंभ किया गया था जहां पर यजमान के रूप में राम जी यादव एवं उनकी पत्नी बैजंती देवी ने सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान को पूरा किया वहीं पुरोहित के रूप में सतीश पाठक ने सभी प्रकार के वैदिक मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम को समापन किया ।बताया गया कि प्रत्येक वर्ष संकट मोचन हनुमान मंदिर के वार्षिक महोत्सव का आयोजन पर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन आयोजन की जाती है जहां पर सिमडेगा के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में कीर्तन मंडली पहुंचकर हरे राम हरे कृष्ण के जयघोष के साथ पूरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

Related posts

Leave a Comment