सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने गुरुवार को कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की।मौके पर मदवार व्यय की स्थिति की समीक्षा के क्रम में कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 अन्तर्गत प्राप्त राशि का शतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। इस प्री मैट्रिक छात्रवृति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 से संबंधित मामले, सहित कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित योजना की विस्तृत समीक्षा की। प्री मैट्रिक छात्रवृति भुगतान की समीक्षा के क्रम में शेष बच्चे छात्रवृति राशि का वितरण शतप्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। चिकित्सा अनुदान योजना की समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2021-22 में शेष बचे राशि से अधिक से अधिक लोगों को चिकित्सा अनुदान का लाभ देने की बात कही। कल्याण विभाग के 12 छात्रावास का मरम्मति से संबंधित कार्य पूर्ण पाया गया। उपायुक्त ने कार्य का निरीक्षण करने की बात कही। सेवई के छात्रावास में मरम्मति का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी एवं सरना, मसना घेराबंदी के कार्य को लाभुक एजेन्सी के माध्यम से ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया। घुमकुड़िया भवन निर्माण से संबंधित कार्य समीक्षा के क्रम में जल्द निर्माण पूर्ण करने की बात कही। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत कोटिवार स्वीकृति पश्चात् राशि हस्तगत से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। वन पट्टा वितरण में बेहतर प्रदर्शन पाया गया। उपायुक्त ने कहा कि कल्याण विभाग अन्तर्गत आगे भी इसी प्रकार प्रोगेस बनाये रखें। बैठक में आईटीडीए निदेशक सलन भुईंया, जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप उपस्थित थें।
