होली शबे बरात एवं सरहुल हेतु बानो थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

बानो:बानो प्रखंड के बानो थाना परिसर में होली, सरहुल एवम शबेबरात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने की. इस अवसर पर मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा व सीओ खगेन महतो उपस्थित थे.बैठक में होली पर्व शांति और सरहुल पर्व को सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया, साथ ही बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा की पर्व के दौरान किसी भी तरह का हुड़दंग नहीं करना है और किसी भी तरह की गलत अफवाह नहीं फैलाएं अगर कुछ इस तरह की आप लोगों के पास जानकारी हो या फिर शांति भंग होने की संभावना महसूस हो तो आप अविलंब इसकी सूचना थाना को दें ताकि पर्व मनाने में किसी तरह की परेशानी ना हो और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाया जा सके, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का कार्य किसी के द्वारा किया जाएगा तो उनके ऊपर सरकारी नियमों के अनुसार उन पर कड़ी कार्रवाई भी किया जा सकता है। इसलिए आप सभी आम नागरिकों से निवेदन है की सभी कोई शांति भाईचारेगी के साथ पर्व मनाने की बात कही।साथ ही शांति बनाए रखना है और भाई चारा के साथ पर्व को मनाना है इस अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न समस्या से मौके पर उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार में हुड़दंग ना करें होली और सरहुल पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण और भाईचारगी के साथ मनाये. बैठक में शहीद थाना प्रभारी विद्यापति सिंह जवान तूराम बिरूली का प्रतिमा बानो थाना में लगाने का निर्णय लिया गया इसके लिए भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति शांति समिति और प्रखंड प्रशासन के द्वारा सहयोग किया जाएगा।मौके पर बानो सर्किल पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा, बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार, एसआई बिमलेंद्र शर्मा रूप कमल लकड़ा,चंदन कुमार नरेश मरांडी, 20 सूत्री अध्यक्ष विदेशिया बड़ाईक उपाध्यक्ष मनीर खान विश्वनाथ बड़ाईक,सिलास टेटे, बिंदेश्वरी साहू संतोष साहू, जगदीश बागे,मो सजहर, भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति के सदस्य, शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment