रामनवमी पर्व को लेकर बानो थाना परिषर में शांति समिति की हुई बैठक
बानो:बानो थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रभात कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा की अध्यक्षता में मंगलवार को रामनवमी एवं सरहुल त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।जिसमें रामनवमी त्यौहार को सौहाद्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया।बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा कि प्रखंड में किसी भी समुदाय के त्यौहार भाईचारगी, आपसी सौहादपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए,साथ ही उन्होंने कहा की प्रशासन हमेशा आपके साथ है।कोई भी असमाजिक तत्व किसी प्रकार का अफवाह फैलाने की कोशिश करते हैं तो उसकी सूचना तुंरत दे उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी,इसलिए आप सभी लोगों से अपील है की किसी भी प्रकार के गलत अफवाह नहीं फैलाएं पर्व को खुशी के साथ एक दूसरे के साथ मिल कर शांति के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा ने कहा कि पर्व के दौरान किसी प्रकार के माहौल खराब ना हो इसके लिए सभी लोगों की सहभागिता आवश्यकता है इसलिए पर्व को एकता भाईचारे के साथ मिलकर बनानी है किसी प्रकार की कोई भी समस्या होती है तो प्रखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आपके साथ है इसलिए मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए मौके पर बानो पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा अंचल अधिकारी खगेन महतो,आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय पाण्डेय ,सुरेंद्रनाथ तिवारी, तिलकू चौरसिया,एमडी फैज,नियर्जन जोजवार, बिरजू कांडुलना, बानो थाना के पीएसआई मणिभूषण पासवा आदि उपस्थित थे।


