केरसई:सन्त तेरेसा उवि ढिंगुरपानी में बुधवार को 31वां विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। विधायक ने स्कूल से विदा होने वाले सभी छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। साथ ही कहा कि छात्र अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। साथ ही उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जीतोड़ मेहनत करें। मेहनत करने वालों की कभी हार रहीं होती। ईमानदारी के साथ किया हुआ मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है। उन्होंने कहा कि मैट्रिक जीवन में परीक्षा का पहला पड़ाव है। विधायक ने कहा कि सरकार गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए पहल शुरु किया है। उन्होंने कहा कि छात्र हार को जीत में बदलने का जज्बा रखें। हार कर निराश होने के बजाय कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करें। मौके पर कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा ने भी बच्चों को कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई कर समाज और जिला का नाम रौशन करने की अपील की। मौके पर कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष डेविड तिर्की, प्रधानाध्यापक फादर फेलिक्स कुजूर, फादर अगुस्टीन, फादर अरुल दास, सिस्टर सिंशी, सिस्टर सैलेट, सिस्टर रॉजलिंग,विधायक प्रतिनिधि मूंश खेस,विधायक प्रतिनिधि सुरेन प्रसाद,मनोज प्रसाद, सम्भू प्रसाद,सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोनल लकड़ा, बन्नू, जॉनी, बिपिन,प्रमिला कुजूर,अंफेश कुल्लू,परवीन बघवार,देवी प्रसाद आदि उपस्थित थे।

