बोलबा मोड़ के समीप एमवीआई ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान

40 हजार का वसूला जुर्माना,पांच वाहन जब्त

ठेठईटांगर:- एमवीआई सिरिल संतोष बेसरा के नेतृत्व में मंगलवार अहले सुबह ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के बोलबा मोड़ के समीप बड़े एवं छोटे यात्री एवं व्यवसायिक वाहनों के विरुद्ध सघन रूप से वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एमवीआई के द्वारा सभी वाहनों के कागजातों की सघनता से जांच की गई। जांच के क्रम में जिन वाहनों के कागजात दुरुस्त नहीं पाए गए उन सभी वाहनों पर जुर्माना किया गया। जानकारी देते हुए एमवीआई ने बताया कि जांच के दौरान कुल 05 वाहनों से ₹40,000 का जुर्माना वसूला गया। मौके पर एमवीआई ने वाहन चालकों को ट्रेफिक नियमों की जानकारी देते हुए वाहन चलाते समय शराब नहीं पीने की सलाह दी। वहीं एमवीआई ने ऑटो चालकों को ओवर लोडिंग पर फटकार लगाते हुए कहा कि अगली बार से पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी।साथ ही 05 वाहनों को जप्त कर ठेठईटांगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।जिनके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।जाँच अभियान के दौरान कुल 23 वाहनों की जाँच की गई।मौके पर परिवहन कर्मी शिद्धार्थ राज,राजेश कुमार एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment