बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में धूमधाम से घूरती रथ यात्रा वापस किया गया

बोलबा :-बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में धूमधाम से घूरती रथ यात्रा वापस किया गया । इस मौके पर रथ मेला समिति के अध्यक्ष मोतीराम सेनापति ने बताया कि गत चतुर्थी तिथि को चलती रथ यात्रा निकाला गया था । जो नौ दिनों के लिए भगवान जगरनाथ स्वामी, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा को मौसी बाड़ी में छोड़ दिया गया था । पुनः भगवान के बिग्रहो को रथ पर बिठा कर यथा स्थान में विराजित किया गया । इस मौके पर बाजा-गाजा के साथ श्रद्धालुओं ने नाचते गाते एवं नारा लगाते हुए रथ को खींच कर लाया । इस मौके पर जगह-जगह रुक-रुककर प्रसाद वितरण किया गया । श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया । इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मोतीराम सेनापति, विरंजित प्रधान, विश्वा सिंह, पारश सिंह, भानुप्रताप सिंह, घूरन प्रधान, रंजीत शाह, रघुनंदन सिंह के अलावे अन्य लोगों की योगदान सराहनीय रहा ।

Related posts

Leave a Comment