पूरे झारखंड राज्य में बारिश नहीं होने के कारण कोलेबिरा के किसानों में दुखी का बादल मंडरा रहा है

कोलेबिरा प्रखंड में ऐसी स्थिति बनी हुई है की किसानो का परेशानी साफ उनके चेहरे में दिख रहे है। वर्षा नहीं होने के कारण सिमडेगा जिला के कोलेबिरा मे भी हाहाकार मचा है, सुखाड़ की स्थिति बनती देख यहाँ की महिला सामने आकर पूजा पाठ और टोटके में लगे हुए हैं साथ ही इंद्र देव को प्रसन्न करने की कोशिश कर रहे है।

आज कोलेबिरा में सैकड़ों संख्या में महिला नदी पर स्नान ध्यान कर पीपल के वृक्ष मे पूजा करते हुए नज़र आयी और पीपल के पेड़ की जड़ों में पानी डालते नजर आई और इंद्र देव से वर्षा के लिए प्रार्थना की साथ ही इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए भिक्षाटन किए। पानी के अभाव में धान की रोपनी नहीं हो रही है। किसानों की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में बारिश के लिए पूजा पाठ का दौर शुरू हो गया है। पूजा कर लोग भगवान से बारिश की मांग कर रहे हैं। बारिश की कामना करते हुए भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए एक दिन का उपवास भी रख रहे है ।

इस पूजा अर्चना में कोलेबिरा की विभिन्न पंचायतों की महिलाओं ने भाग लिया। ग्रामीणों को विश्वास है कि इंद्र देव की पूजा करने से बारिश अवश्य होगी. ऐसा कई बार हुआ है जब इंद्र यज्ञ के बाद बारिश हुई है और राहत मिली है.दुखी महिलाओं ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा की हम लोग की जिंदगी कैसे चलेगी बच्चे को कैसे पालेंगे और पढ़ाएंगे लिखाएंगे हम लोगों के बीच बहुत कठिन समस्या है अगर सरकार ध्यान देती है तो कुछ हो पाएगा इसलिए सरकार की ओर भी ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं कि हमारे जिला को भी सूखाग्रस्त घोषित कर दिया जाए जिससे हम ग्रामीणों को और दुखी ना होना पड़े ।

Related posts

Leave a Comment