सिमडेगा:-कांग्रेस पार्टी के द्वारा रविवार को केरसई प्रखण्ड मुख्यालय में प्रखंड अध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता में महंगाई पर चर्चा के लिए नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई पर रोक लगाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए और आज मुकर गए हैं। देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। महंगाई से हर रोज जनता त्राहिमाम कर रही है। सभी प्रकार के चीजों के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में महंगाई चरम पर है। वे इस पर एक शब्द बोलने से भी परहेज करते हैं। उनकी नीति के कारण ही अमीर और अमीर होते जा रहे हैं तथा गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। देश में लोगों की नौकरियां खतरे पर पड़ गई है। कई लोगों की नौकरियां चली गई है। श्री बाड़ा ने कहा कि लोगों की आमदनी कम हो गई हैं और खर्च में काफी बढ़ोतरी हो गई है। केंद्र सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। बच्चों को पढ़ाने के खर्च से लेकर घर चलाने तक की सारी सामग्री के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। अब वक्त आ गया है कि मोदी सरकार को देश से उखाड़ फेंकने का। इसलिए सभी एकजुट हों और कोंग्रेस का साथ दें। केरसई पहुंचे विधायक सहित अन्य कांग्रेसियों ने स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा शुरू किया।
