कोलेबिरा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का एवं शिक्षकों का हुआ विदाई समारोह

कोलेबिरा :प्रखंड के बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का एवं शिक्षकों का विदाई समारोह का हुआ आयोजनकार्यक्रम का आयोजन प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में किया गया जिसमें शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन झा, जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शांति मुनि तिर्की मुख्य रूप से उपस्थित थे।
आयोजन समिति के द्वारा पदाधिकारियों को स्वागत गीत पुष्प वर्षा एवं ढोल मांदर के साथ स्कूली बच्चों ने नृत्य करते हुए मंच तक लाया। जिसके बाद पदाधिकारियों को मंच पर शिक्षकों के द्वारा माल्यार्पण पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। स्थानांतरित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में स्कूल की बच्चियों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं शिक्षिकाओं के द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवा हो या पुलिस सेवा हो या कोई भी अन्य सेवाओं या फिर ज्ञान क प्रकाश सबको तक पहुंचाने का सिर्फ एक ही माध्यम में वह शिक्षक और शिक्षा। मौके पर शिक्षक नकुल, नंद, अजय, रेनू, भारती, सुजीत प्रसाद, लाल धन नायक, मुकुट गुड़िया, आशा, अरुण सिंह, मनोज भगत, शीतल समद वंशीधर, केदार पाढ़ी, किरण सुधा के अलावा प्रखंड के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment