बानो :प्रखण्ड के सौबेडा आर सी चर्च में रविवार को संत मोनिका पर्व हर्षोल्लास मनाया गया।इस अवसर पर फादर बिमल जोजो द्वारा मिस्सा पूजा सम्पन्न कराया गया।उन्होंने अपने संदेश में कहा कि संत मोनिका माताओं के लिये आदर्श है ।सभी माताएं उनके आदर्श जीवन को अपनाए आज के समय मे उनके पद चिन्हों पर चल कर सामाज को बेहतर बनाएं।ईमानदारी का जीवन आनन्ददायी होता है।

इस अवसर पर बिभिन्न मंडलियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।मौके पर पल्ली पुरोहित फादर भितुस जीवन केरकेट्टा, फादर बिमल सौबेडां मूखिया सुसाना जड़िया, प्रचारक बिजय कंडुलना ,प्रचारक मार्टीन तोपनो ,सभापति सुशील कंडुलना ,सभानेत्री निर्मला होरो ,रीता सुरीन ,मार्सेल भेंगरा ,भिंसेट कंडुलना कामिल डांग आदि लोग उपस्थित थे।
