चैनपुर :- चैनपुर प्रखंड मे प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी के रूप में बुधवार को अलमा सलोनी जोजो ने योगदान किया है। अलमा सलोनी जोजो चैनपुर डुमरी व जारी प्रखंड के बीओ के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। बुधवार को अलमा सलोनी जोजो के प्रभार ग्रहण करने के बाद प्रखंड के सभी शिक्षा कर्मियों व शिक्षकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अलमा सलोनी जोजो ने कहा कि मैं तीन प्रखंड का प्रभारी हूं। और क्षेत्र काफी बड़ा है। मैं आप सभी शिक्षकों से यही कहूंगी कि आप निस्वार्थ भाव से विद्यालय का संचालन करें । आप को किसी भी तरीके का कोई समस्या हो तो आप सीधे मुझसे मिले। मैं आपकी समस्याओं का समाधान करूंगी। आप पूर्व में क्या कर रहे थे।

क्या नहीं कर रहे थे। उससे हमारा कोई तालुकात नहीं है। लेकिन मैं चाहूंगी कि मेरे कार्यकाल में आप निष्ठा पूर्वक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा दें। मध्यान भोजन का सही तरीके से संचालन करें। और बच्चों को मध्यान्ह भोजन खिलाएं। सही समय पर पुस्तक उपलब्ध कराएं। स्वागत संदेश के दौरान शिक्षक उमेश वर्मा व जगरानी कुजूर ने कहा कि शिक्षक अपने कार्य का निर्वहन निष्ठा पूर्वक से करते हैं। आपका सहयोग और कृपा से और बेहतर तरीके से हम विद्यालय को आगे ले जाएगे। इससे पूर्व सभी शिक्षकों ने मैं शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत गान व फूल गच्छा दे कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का चैनपुर प्रखंड में स्वागत किया । मौके पर मुख्य रूप से सुजाता खाखा नैंनसी कुजूर संगीता कुजूर राम लाल उराव अरविंद लकड़ा अनीता कुजुर, रश्मि तिग्गा रोजालिया बाड़ा नीलिमा कुजुर सहित प्रखंड के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
