धूमधाम से मनाया गया बीरू स्थित किडजोन एकेडमी इंग्लिश मीडियम की छठवां वर्षगांठ

सिमडेगा प्रखंड अंतर्गत बीरू स्थित किडजोन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल बीरू ने 6वां वर्षगांठ धूमधाम के साथ मानाया गया।स्वागत प्रिंसिपल अतीस कुमार रजक ने किया।इस मौके पर विशेष रूप स्कूल के डायरेक्टर प्रीति ए रजक, दुर्गविजय सिंह देव,अनूप लकड़ा एवं खुशीराम कुमार को आमंत्रित किया गया।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम की शुरुआत किया गया।इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक ग्रुप डांस,ड्रामा, स्पीच देकर गेस्ट,टीचरों सहित पैरेंट्स का दिल जीता।

इस प्रोग्राम का संचालन प्रिंसिपल अतीस कुमार रजक ने किया।इस विशेष मौके पर अनूप लकड़ा ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है जिससे कि परिवार से लेकर देश की तक़दीर और तश्वीर बदली जा सकती है।आज बीरू जैसे पिछड़े इलाकों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर यहाँ के बच्चों के लिए नया कृतिमान साबित हो रहा है।इस अवसर पर बिभिन्न प्रतियोगिताओं विजेता छात्र छात्राओं को अनूप लकड़ा एवं खुशीराम कुमार द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।इस अवसर पर उप प्राचार्य शबनम मिंज,शिक्षक एगनासीयूस टेटे, शिक्षिका निरमा मिंज, मधुरी केरकेट्टा एवं रेणुका मिंज सहित अभिभावकों एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment