कोचेडेगा माया टोली में सड़क पर गिरा विशाल आम पेड़, मुखिया ने करवाया यातायात शुरु

सिमडेगा:- सिमडेगा सदर प्रखंड अंतर्गत कोचेडेगा रामरेखा मुख्य मार्ग माया टोली के समीप शुक्रवार की सुबह विशाल आम का पेड़ सड़क के बीचो बीच गिर गया ।जिसके बाद यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गई। बताया गया कि घटना के दौरान कोई भी व्यक्ति नहीं थे जिसके कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी ।

इधर पेड़ गिर जाने के बाद रामरेखा की ओर से सिमडेगा जाने वाली सभी प्रकार की गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया, घटना की सूचना पंचायत के मुखिया शिशिर टोप्पो को दी गई जिसके बाद कटर मशीन मंगा कर पेड़ों को कटवा ते हुए यातायात सुचारु रुप से जारी करवाया उन्होंने बताया बड़ा पेड़ गिरने के कारण काफी मशक्कत के बाद सड़क से हटवाया गया है और साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही उसे पूरी तरह से हटवा दिया जाएगा ताकि वहां पर मालवाहक को को भी आवागमन में दिक्कत नहीं होगी। बताया कि आम का पेड़ काफी पुराना था और बिना किसी आंधी तूफान के गिर गया।

Related posts

Leave a Comment