किनकेल में झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जन संगठन की ओर से बैठक कर वन अधिकार कानून की दी जानकारी

केरसई प्रखंड के किनकेल पंचायत के किनकेल राजस्व ग्राम में शनिवार को वनाधिकार कानून 2006 के तहत झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जनसंगठन के बैनर तले ग्राम सभा अध्यक्ष जुवेल कुजूर की अध्यक्षता में किया गया।इस बिशेष मौके पर झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जन संगठन के केरसई प्रखंड प्रभारी अनूप लकड़ा एवं जिलास्तरीय ग्राम सभा मंच के मीडिया प्रभारी खुशीराम कुमार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इस मौके पर अनूप लकड़ा ने कहा कि जंगल है तो हम सब हैं, वनोपज से हमारी जीविका भली भांति से चलती है।वनोपज को हम सब बेहतर बनाने के लिए तैयार रहना होगा चूँकि हमारी जीविका का सबसे बड़ी संसाधन है।जंगलों के खर पतवार से जैविक खाद बनाने की विधि को जानना होगा। इस अवसर पर खुशीराम कुमार ने कहा कि जंगलों और गांव में रहने वाले आदिवासियों एवं अन्य परम्परागत रूप से रहने वालों को ग्राम सभा को मजबूत बनाने की जरूरत है,क्योंकि ग्राम सभा को कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने का अधिकार प्राप्त है, गांव की विकास में सरकारी योजनाओं को लाने के लिए ग्राम विकास समिति, निगरानी समिति, न्याय समिति, स्वास्थ्य समिति, शिक्षा समिति, बजट समिति आदि का गठन कर गांव के विकास के भागीदारी सुनिश्चित करें।जिससे कि जंगलों और गाँवों में रह रहे लोगों की सर्वागीण विकास हो सके।

मौके पर ग्राम सभा मंच के प्रखंड अध्यक्ष प्रफुल्ल बिलुंग, एरिक कुजूर, लालमोहन माँझी, बिक्रम मांझी, पुनिता कुजूर,कृष्णा मांझी,उर्मिला कुजूर, नीलम टोप्पो,रोसलिया कुल्लू,शान्ति तिग्गा,पुष्पा टेटे,अनिमा मिंज, कमला देवी, बसन्ती देवी सोनामती देवी, मनीषा कुजूर,एलिन एक्का,अलमा केरकेट्टा,फुलसाय माँझी,नीलाम्बर माँझी,श्रवण बड़ाईक, रूपन उजरी, प्रदीप केरकेट्टा सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment