क्रूस विजय पर्व के मौके पर रचाकोना टोंगरी में धूमधाम से मनाया गया पर्व

ठेठईटांगर:ठेठईटांगर के जामपानी पल्ली अंतर्गत राचाकोना मण्डली में बुधवार को क्रूस विजय पर्व मनाया गया ।इस अवसर पर राचाकोना क्रूस टोंगरी में मिस्सा पूजा धर्म विधि का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अधिष्ठिता विशप हाउस के चांसलर फा. फाबियन डूंगड़ूँग, सहायक अधिष्ठता सलंगापुस भिखारिएट के डीन फा. थॉमस सोरेंग और फा. संदीप खेस्स थे ।राचाकोना क्रूसटोंगरी में क्रूस विजय पर्व का यह सातवां है। अपने उपदेश में फा. फाबियन ने कहा क्रूस हमारी आस्था और साहस का प्रतिक है क्रूस विजय पर्ब मनाने की शुरुवात चौथी शताब्दी में हुई तब से हम लोग क्रूस विजय पर्व मना रहे हैँ l

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था क्रूस विजय पर्व को मनाने के लिए जामपानी पल्ली के कैथोलिक विश्वासी भारी संख्या में आये थे l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राचाकोना के भाई बहनो का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।इस अवसर पर झामुमो नेता सफीक खान,अनिल कंडुलना, अनिल तिर्की,नोवास केरकेट्टा, कल्याण मिंज, संजीव डांग, बिपिन कुल्लू, अमलेन समद, बिजय सोरेंग, अरविन्द सोरेंग, रसाल डूंगड़ूँग, जामपानी पल्ली के सभी प्रचारक, उरसूलाइन कोन्वेंट जामपानी की धर्म बहने उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment