टीआरडब्लू में बढ़ाएं मिस्त्री, 24 घण्टे के अंदर ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग की बहाल हो सुविधा: विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा
विधायक भूषण बाड़ा के नेतृत्‍व में नव चयनित होमगार्ड जवानों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने पहुंचे। लेकिन सीएम के ब्यस्त रहने के कारण मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाए। हालांकि विधायक भूषण बाड़ा ने होमगार्ड जवानों की समस्याओं को मुख्यमंत्री से अवगत कराते हुए नव नियुक्त होमगार्ड जवानों की मांगों को पूरा कराने की मांग की। विधायक ने जिले के ट्रांसफर रिपेयरिंग वर्कशॉप में मिस्त्री बढ़ाने की मांग की। उन्होंने बताया कि टीआरडब्लू में मिस्त्री नहीं रहने से समय पर खराब ट्रांसफार्मर नहीं बन पा रहा है। इससे जिलेवासियों को काफी परेशानी हो रही है। विधायक ने टीआरडब्लू में 24 घण्टे के अंदर ट्रांसफार्मर बनवाने के लिए सुविधा बहाल कराने की मांग की। इसके अलावे विधायक ने जिले के अन्य कई मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कराने की भी मांग की।
पाकरटांड़ में सीएचसी बनवाने की मांग


विधायक भूषण बाड़ा के साथ पहुंचे पाकरटांड़ के पूर्व प्रखंड अध्‍यक्ष अजीत लकड़ा ने सीएम को क्षेत्र के कई समस्‍याओं से अवगत कराया। उन्‍होंने बताया कि पाकरटांड़ प्रखंड में एक भी सीएचसी अथवा पीएचसी नहीं है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। उन्‍होने पाकरटांड़ में एक सीएचसी का निर्माण कराते हुए पर्याप्‍त मात्रा में चिचित्‍सक और चिकित्‍सा कर्मी प्रतिनियुक्‍त कराने की मांग की। साथ ही प्रखंड में स्थित सभी स्‍वास्‍थ्‍य उपकेन्‍द्रों का भवन निर्माण कराने की भी मांग की। इसके अलावे बिजली, सड़क, पेयजल आदि सभी सुविधाओं को दुरुस्‍त कराने की भी मांग की। वहीं अजीत लकड़ा ने कोबांग डैम का पानी को नहर के माध्‍यम से अधिक से अधिक जमीन तक पानी पहुंचाने की मांग की। ताकि क्षेत्र के सभी किसान सालो भर खेती कार्य से जुड़े रहे। इससे पलायन रुकेगा और लोगों को रोजगार भी घर बैठे मिल पाएगा।
केरसई सीएचसी में प्रतिनियु‍क्‍त करें डॉक्‍टर, प्रखंड में भी एस्‍ट्रोटर्फ मैदान

विधायक के साथ केरसई के पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्‍यक्ष डेविड तिर्की भी प्रखंड की समस्‍या लेकर सीएम से मिले। डेविड तिर्की ने मुख्‍यमंत्री से सीएचसी में चिकित्‍सक नहीं रहने से प्रखंड वासियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। उन्‍होने जल्‍द से जल्‍द केरसई सीएचसी में डॉक्‍टर पदस्‍थापित कराने एवं पर्याप्‍त मात्रा में स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी प्रतिनियिुक्‍त कराने की मांग की। इसके अलावे उन्‍होने बताया कि केरसई प्रखंड से अब तक अनगिनत हॉकी स्‍टार पैदा हुए हैं। लेकिन अब तक प्रखंड में एक भी एस्‍ट्रोटर्फ हॉकी स्‍टेडियम का निर्माण नहीं हुआ है। उन्‍होंने सीएम से प्रखंड में दो से तीन एस्‍ट्रोटर्फ हॉकी स्‍टेडियम का निर्माण कराने की मांग की। इसके अलावे बिजली, सड़क, पेयजल आदि सभी सुविधाओं को दुरुस्‍त कराने की भी मांग की।

Related posts

Leave a Comment