सिमडेगा :रांची के मुरी में आयाेजित झारखंड स्टेट बाॅडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैम्पियनशिप में सिमडेगा के प्रतिभागियाें का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। सिमडेगा के स्पार्टन जिम के साेएब अख्तर ने 65 किलाे वजन में द्वितीय और 60 किलाे वजन में तनवीर आलम ने सातवां स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियाेगिता में झारखंड के विभिन्न जिलाें से काफी संख़्या में प्रतिभागी शामिल हुए थे। जिसमें सिमडेगा के प्रतिभागियाें ने उत्कृष्ट प्रर्दशन कर सिमडेगा का नाम राैशन किया। उक्त प्रतिभागियाें काे सिल्ली विधायक सुदेश महताे ने पुरस्कृत करते हुए शुभकामनाएं दीं। जिम के संचालक अली खान ने बताया कि सिमडेगा के उक्त दाेनाें प्रतिभागियाें ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्हांने दाेनाें प्रतिभागियाें काे शुभकामनाएं दी।
सिमडेगा:-अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर एकल नारी सशक्ति संगठन के द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन अल्बर्ट एक्का स्टेडियम सिमडेगा में किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. बिनी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला माह की शुभकामनाएं दी और महिलाओं को अपने स्वस्थ पर ध्यान देने और संगठन की महत्ता पर चर्चा किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रभावती कुजूर, एलिस कोमोलिना डुँगडुँग, एभलेनजिस्ता कन्डुलना एवं उर्सुला लकड़ा शामिल हुए।म्यूजिकल रेस में सलोनी खाखा, प्रभावती कूजूर, जसिंता डुँगडुँग, चम्मच-गोली रेस में दिव्या कुल्लु, अनिता डुँगडुँग,जोर्जिना कुल्लु, दौड़ में लीली ग्रेस लकड़ा, जोसफिन खाखा, राधिका कच्छुआ,गोटी चुनने के रेस में प्रीति गुड़िया,अमरमनी कुल्लु, जिरेन केरकेट्टा, बैलून फोड़ रेस में एलिस कोमोलिना डुँगडुँग, मेरी भैलेट बाः एवं उर्सुला लकड़ा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जीता।मुख्य अतिथि एकल नारी सशक्ति संगठन की डायरेक्टर डाॅ. बिनि , विशिष्ठ अतिथि प्रीति गुङिया, कुमार दिलीप, एलिस कोमोलिना डुँगडुँग , राहिल कुल्लु आदि ने पुरस्कृत किया।मौके पर मंच संचालन अगुस्टीना सोरेंग ने दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन मेरी भैलेट बाः के द्वारा किया गया।मौके पर विशेष रुप से राहिल कुल्लु, एवलेनजिस्ता कन्डुलना, सुनीता बाड़ा, बिरजिनिया मिंज, जीरेन कुल्लु, एवं अन्य उपस्थित रहे।
बानो:-अन्तर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉल खेल में भारत से फाईनल सेलेक्शन में सोमरा डांग एवं बहलेन डांग की बेटी पूरे देश की बेटी सौलीना डांग बंगलादेश में 20 से 28 मार्च में होने वाली विश्व फुटबॉल मैच में भाग लेगी।जिससे सिमडेगा जिला के बानो प्रखंड बांकी,उपर हेलगढा़ ग्राम में खुशी की महौल है और पूरे भारत देश एवं झारखंड में गौरव की बात एवं नाम रोशन की है,18 मार्च को इंदौर से बंगलादेश के लिए रवाना होगी।बेटी की सेलेक्शन होने पर प्रखंड प्रमुख बानो सुधीर डांग एवं जिला परिषद बिरजो कन्डुलना,अमुस कन्डुलना ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
खेलो इंडिया 10 कदम के तहत एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में महिला हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन
प्रतियोगिता में आवासीय हॉकी सेंटर सिमडेगा, आवासीय हॉकी सेंटर बरियातू रांची, आर सी मवि करगागुड़ी और हॉकी क्लब कोरोमिया की टीम ने जीत दर्ज की
सिमडेगा खेलो इंडिया 10 कदम के तहत एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में महिला हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि जबसे हमारी सरकार आई है। तब से हम लोग खेल को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य कर रहे हैं। पूर्ववर्ती खिलाड़ियों के लिए पेंशन योजना, प्रशिक्षकों के प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन राशि, खिलाड़ियों के ट्रेनिंग के लिए प्रत्येक पंचायतों में मैदान निर्माण सहित कई कार्य कर रहे हैं, हर सत्र में मैं खिलाड़ियों के लिए कुछ ना कुछ मांग सरकार के सामने रखता हूं और उसे सरकार पूरा करती है। आप खिलाड़ी अपना मेहनत करते जाएं।
किसी भी तरह की समस्या हो आर्थिक या प्रशासनिक स्तर से या किसी भी तरह का मुझे तुरंत फोन करें 24 घंटे आपका विधायक आपकी सेवा के लिए तैयार है। मैं भी पूर्व खिलाड़ी रह चुका हूं इसलिए खिलाड़ियों की समस्याओं को जानता हूं और मेरा प्रयास है कि पूरी भारतीय टीम हमारे सिमडेगा जैसे ग्रामीण इलाके से निकले। प्रतियोगिता में सब जूनियर स्तर की 4 टीम और जूनियर स्तर की चार महिला टीम ने भाग लिया। जूनियर और सब जूनियर दोनों वर्गों में 2-2 मैच खेले गए।
जूनियर वर्ग में आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र बरियातू रांची ने एसएस बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा को पराजित किया। वहीं आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र सिमडेगा ने आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र लचरागढ़ को पराजित की। तथा सब जूनियर वर्ग में हॉकी क्लब कोरोमियां ने गोंडवाना हॉकी क्लब को तथा आरसी मध्य विद्यालय करनागुड़ी ने संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय टैंसर की टीम को पराजित की। प्रतियोगिता में भारतीय खेल प्राधिकरण के सुरेंद्र सिंह,जगन टोपनो एवं मणिकांत उपस्थित थे। सफल बनाने में हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, सीईओ रजनीश कुमार उपाध्यक्ष सह हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोणबेगी के साथ हॉकी सिमडेगा के सुनील तिर्की पंखरॉसियूस टोप्पो, वेद प्रकाश प्रतिमा बारवा, कमलेश मांझी प्रतिमा तिर्की , करिश्मा परवार, बसंत बा, एल्सन किड़ो, अनु राहुल मिंज, कुनूल भेंगरा करुणा पुट्ट तारिणी कुमारी सुभिला मिंज,, विमला सोरेन, टिंटू स बड़ा, अनुज बेसरा, सुमित बरवा आदि का योगदान रहा।मौके पर विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का सहित अन्य उपस्थित थे।
जलडेगा: जलडेगा प्रखंड मुख्यालय में जलडेगा खेल समिति के द्वारा पुरुष हॉकी और महिला फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की शुरुआत की गई जिसका उद्घाटन जलडेगा हाई स्कूल मैदान में किया गया उद्घाटन मैच जलडेगा और पतिआंबा के बीच हुआ जिसमे जलडेगा की टीम 2-1गोल मैच जीत कर दूसरे चक्र में प्रवेश किया।बताया गया कि पुरुष हॉकी में प्रथम स्थान प्राप्त टीम को Rs 31000/. द्वितीय को Rs 21000/.एवम तृतीय को Rs 11000/ रूपए नगद पुरुस्कार एवम महिला फुटबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त टीम 15000/.द्वितीय को 10000/. तथा तृतीय को 5000/.नगद पुरुस्कार दिया जाएगा।खेल उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने कहा कि सिमडेगा जिला के पश्चिमी भाग से तो कई अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हुई है लेकिन पूर्वी भाग से नही हुए ।
हम सभी को इसी तरह मिलकर कार्य करना है तब ही जाकर हम इस इलाके से भी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बना रहे है।प्रमुख जुसाप लुगुन ने कहा कि हॉकी सिमडेगा के सहयोग से मिलकर हमलोग जलडेगा से भी अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करना है पंचायत की मुखिया शिशिर डांग बोली की हमारे प्रखंड के खिलाड़ियों को भी हमलोग एक नई पहचान दिलाना है इसलिए लिए हमलोग ये खेल की शुरुवात की है। मौके पर थाना प्रभारी जलडेगा हीरालाल महतो बैक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक शंखों तिर्की,कोनमेरला मुखिया अनिमा टोपनो,लमडेगा मुखिया बिपिन बार्डिंग,पतिआंबा मुखिया बिमला देवी, परवा मुखिया बिमला देवी ,कुटुगिया मुखिया जानकी देवी, हेमशरन सिंह,रामेश्वर सिंह,सुभाष साहू,एस्रामी टोपनो,जागेश्वर बिंझिया,इत्यादि उपस्थित थे।
सिमडेगा:-राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सिमडेगा के प्रांगण में सिमडेगा जिला ताइक्वांडो संघ का बैठक आयोजित कि गई। संघ के जिला सचिव दयाराम मेहर, सह- सचिव पप्पू कुमार और कोषाध्यक्ष गोविन्द प्रधान, उपस्थित थे। साथ ही ताइक्वांडो संघ के सदस्य खरिस्तोफर कुल्लू, मनीषा कुमारी, तनीषा कुमारी, पार्वती कुमारी, मंगल मांझी, महेश प्रधान, आकाश किंडो, जगदीश बिंझिया आदि उपस्थित थे।बैठक में संघ के सचिव दयाराम मेहर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य स्तरिय में चयनित खिलाड़ियों के लिए हैदराबाद में आयोजित 5वां राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो चैम्पियनसिप जो 24 से 26 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली है, जिसमें भाग ले रही सिमडेगा की खिलाड़ियों को आने जाने के बारे विस्तार से बताया साथ ही खिलाड़ी कैसे शानदार प्रदर्शन कर जिला एवं राज्य का नाम रोशन कर सकतें हैं सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक रणनीति बनाया गया।संघ के सह सचिव पप्पू कुमार ने कहा कि हाल ही में सिमडेगा के खिलाड़ी देवघर में आयोजित राज्य स्तर की ट्रायल गेम में भाग लेकर चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा खेल में अच्छा प्रर्दशन कर जिल एवं राज्य का नाम रोशन किये हैं साथ ही आगे भी इसी प्रकार से शानदार प्रदर्शन करतें रहें इस पर भी विचार रखा।संघ के कोषाध्यक्ष गोविन्द प्रधान ने कहा कि ऐसे अनेकों खिलाड़ी हैं जो खेल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुवे जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर सहयोग की मांग करेंगे ताकि बच्चें नेशनल खेल में भाग ले सकें और सिमडेगा जिला का और ज्यादा नाम रोशन पूरे देश में कर सकें।
बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय के बीआरसी मे खेलो झारखंड के तहत जिला स्तरीय फुटबॉल खेल के विजेता टीम को जोरदार स्वागत किया गया । इस मौके पर बताया गया कि प्रस्तावित उच्च विद्यालय आवगा की बालिकाओ ने जिला स्तरीय फुटबॉल टुर्नमेन्ट मे विजयी रहा । साथ ही शील्ड लेकर बोलबा प्रखंड को अव्वल रखा।प्रखण्ड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन गोस्वामी ने कहा कि ये हमारे लिए गौरव की बात है कि बोलबा प्रखण्ड फुटबॉल खेल में विजयी रहा।अब राज्य स्तरीय खेल में भाग लेने के लिए तैयारी की जा रही है । उन्होंने यह भी कहा कि बोलबा की धरती मे अनेको खेल रत्न है जिस प्रकार समुद्र मंथन मे चौदह रत्न मिले थे उसी प्रकार ये हमारे बोलबा के रत्न है जिन्हे मात्र तराशने ने की आवश्यकता है ।इस जीत को उन्होने ऐतिहासिक बताया। इस मौके पर 16 फरवरी को राज्य स्तरीय खेल में जीत के लिए खिलाडियों शुभकामनाएं दिया गया । इस मौके पर रोहित कुमार, रामानंद कुमार , सोनी देवी, विश्वा सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे ।
बानो:- प्रखण्ड के बांकी की बेटी सावित्री कुमारी के राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल मिलने के बाद बानो आने पर बानो वासियों, समाज के लोगो ने बानो बिरसा मुंडा चौक में माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया। ज्ञात हो कि एकल अभियान द्वारा संचालित एकल विद्यालय के बच्चों का खेल कूद प्रतियोगिता अंचल भाग संभाग से होकर लखनऊ में राष्ट्रीय स्तर का खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 6 एवं 7 फरवरी को हुआ।जिसमें सावित्री कुमारी 400 मीटर के दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीती है। सावित्री के बानो आने पर हर व्यक्ति सावित्री से मिल कर गौरवान्वित हुआ।सभी ने शुभकामनाएं दीं।मौके पर संच प्रमुख विश्वनाथ बड़ाईक, अखिल भारतीय रौतिया बिकास परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ,जिला परिषद बिरजो कंडुलना, बानो बीजेपी प्रखण्ड अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ,फिरू बड़ाईक, रूपेश सिंह ,महेश सिंह बिजय उपाध्याय, रीना ,अनूप साहू आदि लोग उपस्थित थे।
ठेठईटांगर:संत अन्ना उच्च विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय ताराबोगा में क्रिड़ा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा परेड के साथ मुख्यातिथि को मुख्य मंच तक लाया गया एवं पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया तत्पश्चात क्रिड़ा झंडोत्तोलन एवं मार्चपास, ड्रील, रीले रेस, 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, आलू रेस, बोरा रेस, झंडा रेस तथा अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ठेठईटांगर पश्चिमी जिप सदस्य अजय एक्का ने संबोधित करते हुए कहा कि मानसिक तनाव एवं सुस्तीपन को दूर करने का अच्छा साधन है खेल कूद। खेल मनुष्य के मानसिक थकान को दूर कर जीवन में ताजगी का अनुभव करने में मदद करता है, खेल व्यक्ति को सभी प्रकार के परिस्थिति से लड़ने के लिए शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से तैयार करता है, विद्यालय की ओर से इस तरह का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सार्थक पहल है। मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि अमृत चिराग तिर्की, सि. किरन डीएसए, सि. सिल्विया डीएसए, सि.अंजेला डी एसए, इस्दोर डुंगडुंग, राजेश सिंह, सर मोतीराम सिंह, मिस प्रस्सना टोप्पो सहित शिक्षक-शिक्षिका, अभिभावकगण एवं विद्यार्थिगण उपस्थित थे।
सिमडेगा संत पीटर उच्च विद्यालय सह आर. सी. प्राथमिक विद्यालय नाथपुर लौवाकेरा,पालकोट में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। उन्होंने मशाल जलाकर एवं झंडोत्तोलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि शिक्षा हमारे मस्तिष्क का विकास करती है तथा हमें स्वस्थ बनाती है। लेकिन शिक्षा के साथ साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। बहुत पुरानी कहावत है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में खेलकूद एवं व्यायाम सबसे महत्वपूर्ण है। खेल से जहां अनुशासन स्थापित करने में सहायता मिलती है। वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों में संयम, दृढ़ता, गंभीरता, एकाग्रता, सहयोग एवं अनुशासन की भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद में होने वाली हार और जीत भी विद्यार्थियों को जीवन में सफलता- असफलता के समय संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देती है। शारीरिक विकास के लिए खेलकूद भी अनिवार्य: जोसिमा खाखा पाकरटांड जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि मस्तिष्क के विकास के लिए जहां शिक्षा की आवश्यकता है। वहीं शारीरिक विकास के लिए खेलकूद भी अनिवार्य है। छात्र जीवन में तो खेलों का महत्व और भी बढ़ जाता है। महान दार्शनिक प्लेटो ने कहा था- बालक को दंड की अपेक्षा खेल द्वारा नियंत्रण करना कहीं अधिक अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि मस्तिष्क के साथ-साथ शारीरिक शक्ति का होना भी अनिवार्य है। समारोह में इनकी रही विशेष उपस्थिति
मौके पर सिमडेगा जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की,प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता,20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल,जिला परिषद सदस्य सुकांति देवी, थाना प्रभारी अनिल लिंडा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश सिंह,20 सूत्री अध्यक्ष विनय लकड़ा,विधायक प्रतिनिधि बसंत गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि सुबोध लकड़ा,अजीत लकड़ा,प्रधानअध्यापक सह पल्ली पुरोहित फा निरंजन एक्का,20 सूत्री सदस्य सतनारायण केशरी,विधायक प्रतिनिधि भूषण सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संतोष गुप्ता(गुड्डू), प्रदीप सोरेंग, विजय ठाकुर,संजय नगरची,गोशनेर गुड़िया,शिशिर मिंज,श्याम लकड़ा, संजय शर्मा,सुषमा लकड़ा,शिवप्रशन सिंह,मुखिया नेलशन सोरेंग, नीला नाग,ज्योति,प्रमिला कुजूर,सोनू नायक,बबलू साहू,जशीनता मिंज,कुलदीप ,आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे,।