केलाघाघ पर्यटन स्थल को कचरा डंपिंग यार्ड बनाने पर आजसू पार्टी ने किया निरीक्षण, जताई नाराजगी

सिमडेगा: आजसू पार्टी सिमडेगा के जिला अध्यक्ष धुपेंद्र पांडे की नेतृत्व में शुक्रवार को सिमडेगा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के लगभग डैम किनारे बनाए गए कचरा डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया ।निरीक्षण करते हुए उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।जिला अध्यक्ष धूपेंद्र पांडे ने कहा कि नगर परिषद एवं जिला प्रशासन के लापरवाही के वजह से  पर्यटन स्थल है केलाघाघ का पूरा क्षेत्र कचरा और बदबू से भरा पड़ा है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।अभी क्रिसमस व नव वर्ष 2024 को दूर-दूर  से केलाघाघ में हजारों की संख्या में लोग घूमने आते है ऐसे में यहां मौजूद कचरा के अंबार से बीमारी होने का फुल गारंटी है।यह आजसू पार्टी नहीं नगर परिषद सिमडेगा का रवैया बोल रहा है ।जिसे आजसू पार्टी सिमडेगा आईना दिखाने का कार्य कर रही है। नगर परिषद सिमडेगा के द्वारा यह ड्रामा किया जाता है की गीला कचरा हरा बॉक्स में और सूखा कचरा नीला बॉक्स में डालना चाहिए जबकि  गीला सूखा दोनो कचरे को एक जगह  एक ही जगह जमा कर के बीमारी होने के संभावना को बढ़ावा दे रही है।जिला सचिव सह कोलेबिरा विधानसभा प्रभारी  विकास बड़ाइक ने कहा कि स्थानीय विधायक क्या पेंशन पाने के लिए विधायक बने हैं या कुछ काम भी करना है? क्या केलाघाघ सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र से बाहर है?विधायक का 4 साल होने को है और शहर से ठीक 4 किलोमीटर की दूरी पर कचरो का अंबार लगा हुआ है सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है जिस पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है यह बहुत दुर्भाग्य की बात है  मौके पर सिमडेगा प्रखंड अध्यक्ष अजत साहू,  सचिव देवेंद्र साहू,केंद्रीय सदस्य गायत्री नंदन मौर्य जिला प्रवक्ता शिवनाथ डेहरी ,विवेक बड़ाइक अन्य  उपस्थित थे।

ढोड़ीबहार गांव में जंगली हाथी के हमले से महिला हुई घायल, क्षेत्र में भयभीत लोग

ठेठईटांगर: प्रखंड अंतर्गत दुमकी पंचायत के ढोड़ीबहार ग्राम निवासी 46 वर्षीय उर्मिला केरकेट्टा बुधवार की सुबह जंगली हाथी के हमले से घायल हो गयी।बताया गया कि सुबह 5:30 बजे घर से बाहर शौच के लिए निकली थी उसी समय जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया।हांथी के हमले से महिला घायल हो गई ।ग्रामीणों के मदद से रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला के स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर झारखंड पार्टी युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का पहुंचे एवं पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए हर संभव विभाग द्वारा मदद दिलाने की बात कही। वहीं इसके बाद प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज एवं युवा कांग्रेस नेता अमृत चिराग तिर्की अस्पताल पहुंच कर जंगली हाथी के द्वारा घायल पीड़िता एवं उनके परिजनों से मिलकर हाल-चाल जाना एवं वन विभाग के अधिकारियों को फोन कर पीड़ित महिला की उचित इलाज एवं स्वास्थ्य  के विषय में चर्चा किया वन विभाग के द्वारा कहा गया है कि जल्द से जल्द थाना में एक एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उसके बाद आगे की प्रक्रिया किया जाएगा। इसके अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने भी सदर अस्पताल सिमडेगा पहुंचकर पीड़ित महिला का हाल-चाल जानते हुए हर संभव मदद देने की बात कही।मौके पर जिला सचिव सफीक खान, मो शाहिद ,जाफर खान,मो इरसाद मो सिकंदर, जावेद वारसी उपस्थित हुए।

कोनमेरला में गांव की शोभा बढ़ा रहा है जलमीनार, पानी के लिए तरस रहे हैं लोग

जलडेगा:-पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से मुख्यमंत्री जन जल योजना के तहत जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला सरदार टोली में स्थापित जलमीनार महज शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। जलमीनार खराब होने से लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। गांव के सोमारी देवी, अघनु बड़ाइक, सुखमईत देवी, रंजिता कुमारी, रोहित सिंह, सुखमनी देवी, आशा देवी, सुजाता देवी, प्रमिला देवी, फुलेश्वर बड़ाईक सहित कई अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कोनमेरला सरदार टोली में पिछले 2 साल से भी अधिक दिनों से जलमीनार खराब है। ग्रामीण इसकी मरम्मत की मांग कर परेशान हो गए है। इसके बावजूद भी जय मां कंस्ट्रक्शन के संवेदक और विभाग की ओर से जलमीनार ठीक करने को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जल मीनार बनने के बाद महज एक सप्ताह ही चला उसके बाद से खराब हो गया है। जय मां कंस्ट्रक्शन के मुंशी बबलू द्वारा गांव गांव में जैसे तैसे जलमीनार लगवाया जा रहा है। उसके बाद फिर कभी कोई गांव में हमारी समस्याओं को कोई देखने तक नहीं आता है। ग्रामीणों का कहना है कि टोला के लगभग 15 घर के परिवार पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। गंदा पानी पीने को बेबस हैं। इसके अलावा ग्रामीणों ने कार्य में अनियमित बरते जाने के कारण पाइप में लीकेज की भी समस्या को भी। कई बार बताया है लेकिन अभी तक संवेदक ने ग्रामीणों की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया।

वन विभाग चेक डैम निर्माण में भारी अनियमितता विधायक प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण

कोलेबिरा:कोलेबिरा प्रखंड के डोमटोली पंचायत अंतर्गत केराबेड़ा में वन विभाग द्वारा बनाए गए चेक डैम निर्माण में भारी अनियमितता की सूचना पर विधायक प्रतिज ने जांच की, जिसमें भारी अनियमित पाई।जांच के क्रम में पाया गया की चेक डैम एक तरफ से टूट कर बह गई है। यह चेक डैम 6 महीने भी नहीं चला। चेक डैम में फाउंडेशन भी गलत है ,केवल एक दो पत्थर नीचे जमीन पर दिया गया है और जितनी चौड़ी नदी है उसके केवल आधे भाग में चेक डैम बनाई गई है जबकि चेक डैम के दोनों दीवारों को नदी के बिल्कुल किनारे होनी चाहिए थी इसमें ना कोई बोर्ड लगाया हुआ है न प्राक्कलन की जानकारी दी गई है ।इससे साफ पता चलता है विभाग के कर्मियों द्वारा भारी अनियमित तथा पैसे की बंदर बांट की गई है। विधायक प्रतिनिधि ने कहा वहां के ग्रामीणों से भी पूछताछ के क्रम में पता चला यह चेक डैम बिल्कुल गलत बनाया हुआ है। यहां कोई फायदा भी किसी को नहीं हो रहा है। प्रतिनिधि मंडल द्वारा कहा गया निश्चित तौर पर मामले की जांच कराया जाएगा तथा इसमें संलिप्त अधिकारी इंजीनियर ठेकेदार पर कार्रवाई कराई जाएगी मौके पर प्रखंड विधायक प्रतिनिधि श्याम लाल प्रसाद, सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, 20 सूत्री अध्यक्ष लूथर सूरीन, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राकेश कौन गाड़ी, 20 शु्त्री सदस्य सुनील खडिया अमृत डुंगडुंग मौजूद रहे।

बानो छोटकाडुईल में दो जंगली हिरण का किया गया हत्या,वनकर्मीयों ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

बानो: बानो वन क्षेत्र के बड़काडुईल  पंचायत अंतर्गत  ग्राम छोटकाडुईल में जंगली हिरण की हत्या करने के मामले में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दो हिरन का शिकार किया गया है। सूचना प्राप्त होते ही बानो वनरक्षी लखीन्द्र सिंह, वनरक्षी अनुज मिंज उदय प्रताप एवं अन्य वन कर्मी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे  ।जहां पर उन्होंने देखा की जगदेव सिंह हिरण को काट कर मीट बना रहा था।जिसे वन कर्मियों द्वारा रंगेहाथ गिरफ्तार कर एवं कटा हुआ हिरन मांस एवं सिंग तथा काटने के लिए प्रयोग किए गए हथियार को वन विभाग की टीम के द्वारा जप्त किया। आरोपी जगदेव सिंह से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की उन दोनों हिरण को काटने में उसी गांव के दसरु साय,बाल गोविन्द साय, विजय सिंह, एवं बलिराम सिंह भी शामिल था।इन सभी अभियुक्तों पर कानुनी कार्रवाई करते हुए जगदेव सिंह को जेल भेजा गया एवं कटा हुआ हिरण के मांस पशु चिकित्सक की उपस्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर काटे हुए मांस को वन परिसर में खोद कर दफना दिया गया।

प्रधान संस्था के पहल पर जामबाहर गांव में जैविक संसाधन केंद्र का हुआ उद्घाटन

ठेठईटांगर:-प्रखंड के जामबाहर गांव में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी तथा तकनीकी सहायता प्रदान संस्था के द्वारा चल रहे एकीकृत कृषि संकुल प्रोग्राम अंतर्गत जैविक संसाधन केंद्र भजन्ती देवी के द्वारा खोला गया। इसका उद्घाटन टुकुपानी पंचायत के मुखिया रामचंद्र मांझी के द्वारा किया गया। इस संसाधन केंद्र में सभी तरह के जैविक खाद जैसे नाडेप खाद, वर्मी कंपोस्ट, केंचुआ खाद, बिजामबृत, जीवामृत तथा जैविक कीटनाशक जैसे ब्रह्मास्त्र, नीमस्त्र, अग्निअस्त्र आदि उचित मूल्य पर जैविक खेती करने वाले किसानों को मिलेगा। वर्तमान में ठेठईटांगर प्रखंड में बहुत सारे किसानों के द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा जेएसएलपीएस के द्वारा दिया जा रहा है ।इसमें रासायनिक खाद एवं कीटनाशक को छोड़कर लोग पुरानी परंपरा जैविक खेती की ओर लौट रहे है, इसमें जेएसएलपीएस के सहयोगी संस्था प्रधान के द्वारा किसानों को प्रशिक्षित एवं जागरूक किया जा रहा है। इस उद्घाटन कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के लाइवलीहुड जिला प्रबंधक गायत्री भगत, प्रखंड के बीपीएम संदीप कुमार, क्षेत्रीय विषयक समन्वयक मरियाना गुड़िया, आईएफएससी समन्वय पंकज कुमार कौटिल्य, बीआरपी सुषमा प्रधान, परवीन गुड़िया तथा प्रखंड के कृषि मित्र पशु सखी एवं किसान उपस्थित थे।

जंगली हाथी के हमले से दो महिला की हुई मौत क्षेत्र में डर का माहौल

बानो : इन दिनों जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है जंगली हाथियों के झुंड द्वारा लोगों के घरों को तोड़ने के साथ-साथ खेतों में लगाए गए फसलों को भी नुकसान कर रहे थे जिसकी वजह से ग्रामीण काफी डरे हुए थे और लगातार हाथियों को भगाने के लिए मांग कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद विभाग की ओर से किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसका खामियाजा देखने को मिला और दो महिलाओं को बीती रात जंगली हाथी के द्वारा कुचल कर जान ले ली ।मामला बानो प्रखंड के डुमरिया पंचायत के एकोदा गांव की है जहां हाथी ने दो महिलाओ को कुचल कर मार डाला।घटना के विषय में वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि हाथी उड़ीसा  के डूमरमुंडा गांव के रास्ते डुमरिया जंगल में घुसने की सूचना मिली थी शाम लगभग सात बजे मरियम मुंडाईंन 55 वर्ष,और कमलावती देवी 45वर्ष  दोनो हाटिंगहोड़े बाजार से अपने घर एकोदा लौट रही थी।लौटने के क्रम में रास्ते में हाथी अपने गिरफ्त में ले लिया और दोनो महिलाओं  कुचल कर मार डाला। वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार, वन कर्मी थाना प्रभारी रंजीत कुमार महतो पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच घटना की जानकारी ली।वही जिप सदस्य बिरजो  कंडुलना तथा वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार  द्वारा दोनो के परिजनों को दस,दस हजार रुपए की राहत राशि प्रदान किया।वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा दी जानेवाली सहायता  राशि के संबंध में कागजी कार्यवाही जल्द की जाएगी जिससे सहायता राशि जल्द मिल सके।मौके पर  प्रभारी वनपाल  विवेक कुमार वर्मा ,लखींद्र कुमार, थाना बल के जवान , एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

वन विभाग की टीम ने अवैध सखुआ लकड़ी बरामद कर दो पर किया मामला दर्ज

बानो : वन विभाग की टीम के द्वारा 43 सखुआ की बल्ली बरामद करते हुए दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है बताया गया कि प्रखण्ड के ग्राम बांकी पतराटोली में फिलिप डांग एवं सबनियुस डांग के द्वारा अवैध रुप से जंगल से काट कर 43 पीस साल बल्ली को रखा था। मामले की जानकारी बांकी वन समिति को हुई जिसके बाद उनके द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी। इधर मामले की सूचना मिलने पर बानो वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार के नेतृत्व में प्रभारी वनपाल  विवेक कुमार,वनरक्षी लखीन्द्र कुमार सिंह के द्वारा उंसे बरामद किया गया। मौके पर  वन समिति अध्यक्ष  परशुराम सिंह, सूलेमान डांग ,धनेश्वर सिंह, सुगड़ डांग के अलावे अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। बताया गया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज की जा रही है।

93,94

वन विभाग ने अवैध लकड़ी लगा हुआ पिकअप वैन किया जप्त

बानो: वन विभाग बानो द्वारा उकौली पंचायत के बुरुहोंजर पथ में अवैध लकड़ी लगा हुआ पिकअप वैन को मंगलवार को जप्त किया है।मिली जानकारी के अनुसार उकौली बुरुहोंजर पथ जाने वाली पथ बीती रात एक पिकअप वैन पर सखुआ बोटा लादकर ला रहा था।सम्भवतः चढ़ान पर गाड़ी चढ़ नही पाया जिसके कारण पिकअप वैन  पलट गई।इसकी सूचना मिलने पर प्रभारी वनपाल विवेक कुमार वर्मा व लखिन्द्र कुमार सिंह   घटना स्थल जा कर  वाहन व लकड़ी जब्त कर  बानो ले आई।पिकवैन के गाड़ी नम्बर पर ऊपर से एक और नम्बर लगाया गया है।जिसे फर्जी नम्बर बताया जा रहा है। इधर वन विभाग की टीम ने लकड़ी को ट्रेक्टर के माध्यम से अपने कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई में जुट चुकी है । उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बोलबा प्रखण्ड के समसेरा गाँव में जंगली हाथी हमले में घायल वृद्ध की हुई मौत

बोलबा : बोलबा प्रखण्ड के समसेरा बरटोली गाँव मे जंगली हाथियों के हमले से घायल वृद्ध की हुई मौत । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले 10 नवम्बर की रात जंगली हाथियों की झुण्ड ने समसेरा बरटोली गाँव आ पहुंचा और रोधा नायक के घर को उजाड़ दिया । इसी क्रम में वृद्ध रोधा नायक सो रहा । हाथियो द्वारा घर उजाड़ने दीवाल रोधा नायक के ऊपर गिरी जिससे उसके सिर एवं अन्य हिस्से चोटें आई । तत्काल ग्रामीणों की मदद से बोलबा अस्पताल इलाज के लिए लाया गया । अस्पताल से उसका परिजन घर ले गया । घर मे 17 नवम्बर को रोधा नायक की मौत हो गई बोलबा पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को अन्तिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया ।

Translate »
error: Content is protected !!