शराब पीने से मना करने पर पत्नी को जिंदा जलाने का किया प्रयास

सिमडेगा:पाकरटांड थाना क्षेत्र के सिकरियाटांड टांगरटोली गांव में बीती देर रात शराब पीने से मना करने पर पत्नी को केरोसिन डालकर पति के द्वारा जिंदा जलाने का प्रयास किया, जिस पर पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई ,जिसे इलाज के लिये सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की पहचान रायपुर निवासी फूलबाई के रूप में हुई। घटना के संबंध में पीड़िता की सांस ने बताया कि उसका बेटा दीपक मिंज गोवा में रहकर काम करता था और इसी दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी फुलबाई नमक युवती साथ उसका प्रेम प्रसंग हुआ और महज दो हफ्ता पहले उसे पत्नी बनाकर घर लाया। इधर दो हफ्ता बी जाने के बाद शुक्रवार की शाम में दीपक नशे का सेवन कर आया और घर में बहस करने लगा और इसके अलावा और शराब पीने की बात कही जिस पर उसकी पत्नी ने उसे मना किया तब मारपीट करते हुए घर में रखे किरोसिन उसके शरीर पर डालकर माचिस से आग लगा दी ।बाद में आसपास के लोगों ने किसी प्रकार महिला को आग से बचाई हालांकि उसका 70% आज की वजह से जल चुका है। इधर गंभीर अवस्था में सिमडेगा सदर अस्पताल में पीड़िता के इलाज चल रही है।

देशी शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया छापेमारी

बानो :प्रखंड के  हुरदा में अवैध महुआ शराब  के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने छापामारी अभियान चलाया ।थाना प्रभारी हर्ष कुमार के नेतृत्व में हुरदा के विभिन्न घरों में अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान 30 केजी  महुआ जावा को जब्त करते हुए नष्ट किया गया थाना प्रभारी ने शराब विक्रेताओं को कड़ी फटकार लगाई तथा दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करनी थी चेतावनी दी. ।अभियान को सफल बनाने  में पुलिस बल के जवानों ने भी सहयोग किया।

ब्रिलिएंट्स हाई स्कूल में मैट्रिक के सफल परीक्षार्थियों को किया गया सम्मानित 

87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में अव्वल रहे मो. याह्या

 सिमडेगा :शहर के सैंपूर स्थित ब्रिलिएंट्स हाई स्कूल में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों में 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मो. याह्या विद्यालय में अव्वल रहे।  नेहा कुमारी ने 86 प्रतिशत,  संजीला डुंगडुंग ने 83 प्रतिशत, अमीषा कुमारी ने  82.2 प्रतिशत और हादिया काजमी ने 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विद्यालय में इन टॉप फाइव विद्यार्थियों को शॉल ओढाकर और मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य और शिक्षक  शिक्षिकाओं ने इन्हें बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में सफल रहे सभी परीक्षार्थियों का उत्साहवर्द्धन  करते हुए भविष्य में और बेहतर सफलता के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थी अपनी कमियों को पहचान कर उन्हें दूर करने का प्रयास करें। वहीं सफल विद्यार्थियों ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देनेवाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समय दोबारा लौटकर नहीं आता है। बाद में पछतावा न हो इसलिए अच्छी से अच्छी सफलता के लिए समय का सदुपयोग करते हुए वे शत प्रतिशत प्रयास करें। सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित थे।

विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर सिमडेगा सदर अस्पताल में कार्यशाला का हुआ आयोजन

उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित

सिमडेगा: विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर सिमडेगा सदर अस्पताल सभागार में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से सिमडेगा सिविल सर्जन डॉक्टर अजीत खलखो मलेरिया विभाग के कंसल्टेंट सुशांत कुमार ,विकास कर्मकार उपस्थित थे।मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर अजीत खलखो ने कहा मलेरिया एक ऐसी बिमारी है जो खास तौर से मच्छरों के काटने से होती है, इस बिमारी में लोगों को काफी तेज बुखार और शरीर में कंपकंपाहट जैसी समस्याएं होती हैं। हर साल इस बिमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है ताकि लोग इसके बचाव के बारे में बेहतर तरीके से समझ पाएं।उन्होंने कहा कि हमेशा रात्रि में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। गांव में कभी भी पानी नहीं जमने देना चाहिए। जिससे मच्छर ना जम पाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सिमडेगा लगातार मलेरिया के प्रभाव को कम करने के लिए समय-समय पर क्षेत्र में डीडीटी का छिड़काव एवं फागिंग सहित मच्छरदानी का वितरण करती है ताकि सिमडेगा जिले में मलेरिया का प्रकोप पूरी जड़ से समाप्त किया जाए और वर्तमान समय में लोगों के बीच जागरूकता के कारण मलेरिया के मरीजों में कमी आई है।उन्होंने कहा इस वर्ष के विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम – “मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” के अनुरूप है – मलेरिया की रोकथाम, पहचान और उपचार सेवाओं तक पहुंच में बनी हुई भारी असमानताओं को दूर करने की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करती है। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य सहियाओं को प्रशस्ति पत्र एवं छतरी देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल की छात्राएं उपस्थित रही।

भीषण गर्मी की वजह से सदर अस्पताल सिमडेगा में बढ़ने लगी रोगियों की संख्या

सिमडेगा:जिले में पड़ रही भीषण गर्मी का असर अब लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखना शुरु हो गया है। इन दिनों हीट वेव के कारण शरीर में जलन व सर्दी-खांसी और उल्टी-दस्त के रोगियों की संख्या बढ़ी है। अस्पतालों में इलाज कराने आ रहे रोगियों में से 20 फीसदी रोगी में हीट वेव के लक्षण मिल रहे हैं। सदर अस्पताल में जहां सुबह से लेकर शाम तक मरीजों का आना जाना जारी है। डॉ राजेश कुमार ने कहा कि धूप में निकलने से पूर्व चेहरे और सिर को पूरी तरह से ढक लें। ताकि गर्म हवा से बचा जा सके। तेज धूप से लौटने के तुरंत बाद ठंडा पानी पीने से परहेज करें। स्वासथ्य में किसी भी प्रकार की गिरावट होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लेने की बात डा राजेश ने कही है। इधर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ भानू प्रताप ने भी बच्चों को भी तेज धूप से बचाने की सलाह दी है। उन्होंने बच्चों को गर्मी के मौसम में आरामदायक कपड़ा पहनाने की सलाह दी है। इसके अलावे गर्मी में पसीना बढ़ने के कारण बच्चों में स्कीन इंफेक्शन होने की संभावना बताते हुए उन्होने बच्चों को हमेशा साफ एवं स्वच्छ रखने की बात कही। इसके अलावे बड़े बच्चों को भी भरपूर पानी और तरल पदार्थ देने की सलाह दी है।

52

विवेकानन्द शिशु मंदिर लचरागढ़ में किशोर भारती के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल

कोलेबिरा:विवेकानन्द शिशु/ विद्या मंदिर लचरागढ़ में बुधवार को किशोर भारती के चुनाव के लिए सभी दल से नामांकन पत्र दाखिल किया गया।एकलव्य दल से सेनापति पद के लिए  श्रेष्ठ कुमार, सह सेनापति के लिए ओली हेम्बरोम, मंत्री के लिए अभिषेक नायक, सह मंत्री के लिए सिद्धांत बड़ाईक, अध्यक्ष के लिए अजीत साहू,उपाध्यक्ष के लिए सूरज कुमार सिंह, शिवाजी दल से सेनापति पद के लिए साहिल नायक, सह सेनापति पद के लिए सूरज सिंह,मंत्री पद के लिए निलेश सिंह, सह मंत्री पद के लिए पवन राम नायक, अध्यक्ष पद के लिए सुभाष महतो,उपाध्यक्ष पद के लिए रघुनाथ सिंह,आरूणि दल ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा किया है जिसमे सेनापति में संजीव कुमार, सह सेनापति में आयुष बड़ाईक,मंत्री में अनूप साहू,सह मंत्री में केदारनाथ सिंह,अध्यक्ष में राजु बड़ाईक,उपाध्यक्ष में अनुप महतो, भरत दल से सेनापति पद के लिए निशांत नायक, सह सेनापति पद के लिए शिवा नायक,मंत्री पद के लिए जागरनाथ सिंह,सह मंत्री पद के लिए सुदर्शन महतो,अध्यक्ष पद के लिए सुनील जोजो, उपाध्यक्ष पद के लिए असरित साहु, वहीं निर्दलीय में सेनापति में सुमित लोहार, सह सेनापति में सुमित सिंह, मंत्री में नैतिक बरला,सह मंत्री में मयंक कुमार महतो,अध्यक्ष में वीर हजाम,उपाध्यक्ष में सूर्या साहु ने प्रधानाचार्य राजेन्द्र साहु के पास नामांकन किया। प्रधानाचार्य ने सभी को प्रचार -प्रसार ठीक करने एवम विजयी होने का आशीर्वाद प्रदान किया।03 मई को मतदान होगा,और 04 मई को मतगणना होगी।

121

केतूंगाधाम विद्यालय में कंप्यूटर रूम का उद्घाटन

बानो प्रखंड के केतूंगा धाम स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में  बुधवार को बानो थाना प्रभारी विकास कुमार ने कंप्यूटर क्लास रूम  का उद्घाटन फीता काटकर किया । इस अवसर पर  थाना प्रभारी ने कहा कि इस विद्यालय में कंप्यूटर प्रशिक्षण मिलने से विद्यार्थी को इसका लाभ मिलेगा ।आज के समय मे कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक है ।विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुकरा केरकेट्टा कहा की स्कूल के बच्चों के अलावा भी अन्य लोग  कंप्यूटर प्रशिक्षण ले  सकते हैं। प्रशिक्षण के नए शिक्षक प्रियंका कुमारी नियुक्त किए गए हैं।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध कार्यकारिणी के सदस्य मनोज गोस्वामी, बिमल कुमार  मनीषा टेटे, अमिता टेटे,   सरोज एक्का , कुलदीप जी ,   अनुराधा कुमारी,  लता कुमारी , रेणु गोस्वामी  आदि  लोग उपस्थित थे।

पिता चलाते हैं किराना दुकान, मां करती है सिलाई; कई विषम परिस्थितियों का सामना कर रेशमा कुमारी बनी “जलडेगा प्रखंड टॉपर”

जलडेगा:-झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची ने शुक्रवार को मैट्रिक का जारी कर दिया। मैट्रिक की परीक्षा में जलडेगा प्रखंड की कोनमेरला निवासी रेशमा कुमारी ने 91% (455 अंक) लाकर प्रखंड टॉपर का स्थान प्राप्त किया है। रेशमा ने मैट्रिक की परीक्षा में प्रखंड टॉपर का स्थान प्राप्त कर अपने गांव के साथ साथ पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है। प्रखण्ड में टॉप करने पर रेशमा ने जलडेगा ग्रामीण समाचार को बताया कि आगे वह इंजीनियरिंग का पढ़ाई करना चाहती है। रेशमा कोनमेरला की रहने वाली है और जयंती उच्च विद्यालय गांगुटोली की छात्रा है। रेशमा के पिता तुलसी नाग एक छोटा सा किराना दुकान चलाते हैं और उनकी मां किरण देवी घर में ही सिलाई का काम करती है। मां और पिता ने विषम परिस्थितियों में भी अपनी बेटी को पढ़ाया है और बेटी ने भी अपने पिता और माता की मेहनत को जाया नहीं होने दिया। आज जलडेगा की इस बेटी की चर्चा हर तरफ हो रही है।

466 अंक(93.20%) प्राप्त कर रोयलेन कंडुलना बने  विद्यालय टॉपर

बानो:- प्रखंडक्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र जनता उच्च विद्यालय जितुटोली के  छात्र रोयलेन कंडुलना जिसने मैट्रिक की परीक्षामें 93.20% (466 अंक) लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।(मेट्रीक 2024)में विद्यालय टॉपर बनने के लिए  विद्यालय फा० फ्रांसिस जेवियर सौरेंग,शिक्षक आशीष साहू सहित समस्त विद्यालय परिवार के द्वारा रोयलेन कंडुलना को उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाए एवं बधाई दी गई।जनता उच्च विद्यालय जितुटोली के प्रथम 466 (93.20%),द्वितीय पीतांबर सिंह 435 (87.00%) वहीं 430 (86.00%) अंक लाकर  रोहन कंडोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी को विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी गई

अग्निशमन विभाग द्वारा सदर अस्पताल में किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन

सिमडेगा:- सिमडेगा में अग्निशमन विभाग द्वारा सदर अस्पताल सिमडेगा में स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कार्यक्रम आयोजित करते हुए आग लगने से बचाव हेतु माॅक ड्रील का आयोजन किया गया। इस दौरान सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को आग लगने के कारण एवं उसके सुरक्षित उपायों के बारे में जानकारी दी गई ।इस दौरान जिला अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने बताया गया आग तीन प्रकार से होता है ,जिसमें ठोस तरल एवं द्रव इन आग से बचने के लिए हमें फायर सेफ्टी सिलेंडर का उपयोग करना है, एवं सावधानी बरतनी है। इन सभी चीजों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार के आग लगने पर स्वास्थ्य कर्मी आसानी से छोटे स्तर के आग को आप बुझा सकते हैं ,अगर किसी प्रकार के भीषण आग लगती है तो इसकी जानकारी तत्काल अग्निशमन विभाग को दे ।अग्निशमन विभाग तत्काल वहां पर पहुंचकर आग पर काबू पाएगी। साथ उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल सिमडेगा में बड़े पैमाने पर फायर सिस्टम लगाने का काम चल रहा है। जिससे कि आने वाले दिनों में सदर अस्पताल में किसी प्रकार की आग लगने पर ऑटोमेटिक सिस्टम से यहां पर आज को काबू पाने में मदद मिलेगी ।इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अजित ख़लखो, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार, अध्ययन शरन हॉस्पिटल मैनेजर अलका कुल्लू, एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल की छात्राएं, स्वास्थ्य कर्मी आंगनबाड़ी सेविका एवं अन्य मौजूद रहे।

Translate »
error: Content is protected !!