बानो -बानो थाना क्षेत्र के बादलूंग के पास अज्ञात वाहन ने युवक को मारा टक्कर, हुई मौत 

बानो: बानो थाना क्षेत्र के ग्राम बादलूंग के पास अज्ञात शनिवार को अज्ञात वाहन से टक्कर मारने से  युवक की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार भूरसाबेडा निवासी रंजीत सिंह पाड़ो से घर जा रहा था।तभी बादलूंग के समीप  अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी । समय पर ग्रामीणों द्वारा नही देखे जाने के कारण घायल की मौत हो गई।जानकारी मिलने पर  बानो थाना के एस आई राजेश कुमार, एस आई बुधराम भगत घटना स्थल पर जाकर पंच नामा कर शव पोस्टमार्टम के लिये सिमडेगा भेज दिया। घटना की जानकारी परिवार वालों को दी गई जिसके बाद परिवार में रो रो कर बुरा हाल है। इधर सदर अस्पताल सिमडगा में युवक के शव का पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया

वज्रपात की चपेट में एक की मौत ,एक झुलसा

सिमडेगा/बानो: सिमडेगा में शनिवार को हुए तेज मूसलाधार के बीच बारिश में वज्रपात की चपेट में आने से एक घटना में एक की मौत हो गई जबकि दूसरी जगह पर एक व्यक्ति झुलस गया पहली घटना बानो प्रखण्ड के ग्राम पबुड़ा गिरजा टोली में बज्रपात से एक व्यक्ति की मौत मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पबुड़ा गिरजा टोली निवासी सुकरा मगहिया  दोपहर में अपने खेतों की ओर जा रहा था।तभी अचानक बारिश  होने के साथ बिजली कड़कने लगा ।बिजली के जोरदार कड़क के साथ बज्रपात हो गई।बज्रपात होने से सुकरा खेत में ही औंधे मुंह गिर पड़ा। 108 एम्बुलेंस पर किसी कर्मचारी द्वारा फोन ऋषिव नही किये जाने पर ग्रामीणों ने टेम्पो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो ले जाया गया। परन्तु तब तक देर हो चुकी थी।डॉक्टर   ने सुकरा को मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में बानो पुलिस को सूचना मिलने पर बानो पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया। वहीं दूसरी घटना सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गरजा पंचायत के तिर्रा भंडार टोली गांव की है जहां पर बैल चला रहे जितेंद्र दास नामक व्यक्ति वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गया परिवार वालों ने उसे सबसे पहले गोबर में लपेट कर रखा जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सिमडेगा ले गए इधर उसकी इलाज जारी है

जम्मू कश्मीर में तैनात बीएसएफ जवान के पार्थिव शरीर पहुंचा सिमडेगा नम आंखों से दी गई विदाई

सिमडेगा:जम्मू कश्मीर में तैनात बीएसएफ जवान सलीम टोप्पो का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव कोचेडेगा महुआटोली पहुंचा। जहां बीएसएफ जवानों एवं पुलिस जवानों की मौजूदगी में राष्ट्रीय सम्मान के साथ दिवंगत जवान को अंतिम विदाई दी गई। पादरी की अगुवाई में मिस्‍सा पूजा का आयोजन कर अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर पूर्व मंत्री एनोस एक्‍का, मुखिया शिशिर टोप्‍पो, मतियस बागे, संदेश एक्‍का सहित पूरे गांव के लोग मृतक जवान को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे। सभी ने नम आंखों से जवान सलीम टोप्‍पो को विदाई दी। सलीम के परिजनों ने बताया कि वर्ष 1990 में सलीम ने बीएसएफ ज्वाईन की थी। सलीम वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात थे। लगभग चार माह पूर्व ही ड्यूटी के दौरान सलीम गिर कर घायल हो गए थे। गिरने के दौरान उनके सिर में गंभीर चोटें आई थी। सलीम ब्रेन हेम्‍ब्रेज का शिकार हो गए थे। जिसके बाद उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था। रविवार को बीएसएफ के स्पेशल बिमान से जवान का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट तक लाया गया। जहां से शव को बीएसएफ के वाहन से महुआटोली स्थित सलीम के घर तक ले जाया गया। जवान सलीम का शव घर पहुंचते ही उनकी पत्‍नी, मां, दो भाई और 14 वर्षीय बटे का रो रोकर बुरा हाल था। पूर्व विधायक बसंत लोंगा भी जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्‍प चढ़ाते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अंतिम विदाई देने पहुंचे बीएसएफ के जवानों ने जवान सलीम की पत्‍नी को आर्थिक सहयोग दिया। साथ ही आगे भी हर संभव मदद करने का भरोसा जताया। बीएसएफ जवानों ने सलीम का विधवा पत्‍नी को तिरंगा और सलीम की वर्दी देकर उन्‍हें सम्‍मानित किया।

सर्पदंश से गई 73 वर्षीय लहरू मांझी की जान

झाड़ फूंक एवं ओझा गुणी के चक्कर मे बीत गया समय

जलडेगा:ओड़गा ओपी क्षेत्र के कुटुंगिया पंचायत अंतर्गत डूमरमुंडा मांझी टोली निवासी लहरू मांझी 73 वर्षीय की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि लहरू मांझी एवं पुत्री परनामी मांझी एवं पत्नी स्वयं एक कमरे में जमीन में बिना मच्छरदानी के सोए हुए थे तभी अहले सुबह 4 बजे लहरू को हाथ मे कुछ काटने का आभास हुआ एवं उसने पत्नी को घटना के बारे में बताया जिसके बाद पत्नी सावित्री देवी ने आसपास देखा किंतु कहीं किसी जहरीले जीव को नही पाया जिसके बाद जागरूकता के अभाव में परिवारवालों ने लहरू मांझी का झाड़ फूंक शुरू कर दिया जिससे लहरू की हालत बिगड़ गई दिन भर झाड़ फूंक में समय व्यर्थ करने के बाद शाम 5 बजे के आसपास लहरू मांझी को जलडेगा अस्पताल लाया गया। जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ अमित ने लहरू मांझी को मृत घोषित कर दिया। इधर शनिवार को पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेने के पश्चात सदर अस्पताल सिमडेगा भेजा इधर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम हुआ एवं शव परिजनों को सौंप दी गई।

110

दुखद: पानी रखे डेकची में खेल रहा था मासूम, सिर डूबने से मौत

जलडेगा:ओडगा ओपी क्षेत्र के सारूबहार घाँसी टोली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के फ्रांसिस लुगुन के तीन वर्षीय पुत्र तनिश लुगुन की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक के चाचा प्रकाश लुगुन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 6.30 बजे के बीच बच्चा घर के आंगन में रखे पानी डेकची में खेल रहा था। बच्चे की मां सब्जी बनाने के लिए कटहल काट रही थी। बच्चा पानी में खेलने में मस्त था, मां का ध्यान बच्चे में जब तक गया तब तक बच्चा का सिर डेकची के अंदर घुस गया था और पैर ऊपर निकला हुआ था, बच्चे को सर पानी में डूबा देख उसकी मां आस पास के लोगों को आवाज दी, आनन फानन में परिजनों ने बच्चे को राउरकेला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

कोलेबिरा में सर्पदंश से 15 वर्षीय युवक की हुई मौत

कोलेबिरा :थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोली पंचायत के सुंदराटोली गांव में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक संदीप डांग गुरुवार रात्रि शौच के लिए घर से बाहर निकला था इसी क्रम में युवक को जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के डसने की जानकारी मिलने के बाद परिवार वाले झाड़-फूंक करवाते रहें। जब झाड़ फूंक से कोई सुनवाई नहीं हुई तो कोलेबिरा स्थित शिवम अस्पताल ले गए। वंहा युवक के गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां के चिकित्सकों द्वारा युवक को सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया गया। इस दौरान संदीप डांग की मृत्यु हो गई। संदीप डांस का उम्र 15 वर्ष पिता सुनील डांस संत जेवियर स्कूल बरवाडीह कक्षा 10 वी का छात्र था।

खेत बने कुवां में नहाने के दौरान डूबने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत

ठेठईटांगर: ठेठईटांगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दवाई पानी गांव में कुआं नहाने के दौरान 7 वर्षीय मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गई मृतका की पहचान रितु टेटे के रूप में हुई घटना के संबंध में उसके पिता अनसियूस टेटे ने बताया कि उसकी 7 वर्षीय बच्ची गांव के पास के खेत में बने कुआं में नहाने के लिए गई थी इसी दौरान पैर फिसलने से डूब गई आसपास मदद नहीं मिलने की वजह से घरे पानी में चली गई और उसकी मौत हो गई मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तब उन्होंने पुलिस को जानकारी दी इधर मामले की जानकारी मिलने पर ठेठईटांगर पुलिस घटनास्थल पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में लिया एवं सदर अस्पताल सिमडेगा पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इस मामले में यूडी केस दर्ज की।

जहरीले सांप के डसने से एक मासूम सहित दो लोगों की हुई मौत

सिमडेगा: सिमडेगा में लगातार शहर का कहर देखने को मिल रहा है गुरुवार को जहरीले सांप के डसने से एक मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई पहली घटना जलडेगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलोमडेगा गांव की है। जहां के 6 वर्षीय अविनाश तोपनो नामक बच्चे को देर रात जहरीले सांप ने डसा ।जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी ।परिवार वालों ने एंबुलेंस से संपर्क साधा लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई अंततः निजी वाहन करते हुए उसे हॉस्पिटल लाया जहां से सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया इधर सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में उक्त मासूम बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ी टोली बिजुलटोली गांव की है। जहां पर 50 वर्षीय सुप्रियन सोरेंग नामक व्यक्ति को जहरीले सांप ने मध्य रात्रि में डसा जिसके बाद परिवार वालों ने उसे झाड़-फूंक के लिए ले गए काफी देर तक झाड़-फूंक कराया लेकिन ठीक नहीं होने पर उसे ठेठईटांगर हॉस्पिटल पहुंचाया जहां से उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया इधर सदर अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना के पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लिया एवं पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया।

टुटीकेल गंझुटोली में पति पत्नी की नोक झोंक में पति की चली गई जान

कोलेबिरा :थाना क्षेत्र अंतर्गत टूटिकेल के गंझूटोली में बीते रात पति-पत्नी के आपसी नोकझोंक में पत्नी ने टांगी से हमला कर पति को उतारा मौत के घाट। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रिका सिंह अपने घर आए मेहमानों को शराब दे रहा था जिसे उसकी पत्नी रमाइन देवी मेहमानों को शराब देने से मना कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में आपसी नोकझोंक विवाद में बदल गया। नोकझोंक में चंद्रिका सिंह ने अपनी पत्नी रमाइन देवी को थप्पड़ मार देता है जिसके बाद रमाइन देवी अपने पति के ऊपर सिर के पिछले हिस्से पर टांगी से प्रहार कर दिया जिससे चंद्रिका सिंह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। रमाइन देवी एवं चन्द्रिका सिंह के दो पुत्र है जिनकी उम्र एक का 4 वर्ष दूसरे का 2 वर्ष है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक चंद्रिका सिंह के शव को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही उस धारदार हथियार टांगी को भी जप्त कर लिया। इधर कोलेबिरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया। वही इस मामले को लेकर रमाइन देवी के ऊपर धारा 302, कांड संख्या 44 /23 मामला दर्ज कर लिया गया है।

छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर विधायक भूषण बाड़ा देर रात पहुंचे सदर अस्पताल, परिजनों को बढ़ाया ढांढस

सिमडेगा

सड़क दुर्घटना में गोस्सनर इंटर कॉलेज के छात्र नीतीश कुल्लू की मौत की सूचना पर विधायक भूषण बाड़ा देर रात सदर अस्पताल पहुंचे। साथ ही दिवंगत छात्र के शव को कफ़न ओढ़ाते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक ने परिजनों के साथ इस दुःख की घड़ी में हर पल खड़ा रहने एवं हर सम्भव मदद करने का भरोसा जताया। वहीं विधायक ने छात्र को रौंदते हुए भागने वाले वाहन को जब्त कर चालक पर कड़ी करवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, जिला उपाध्यक्ष शिशिर मिंज सहित अन्य कई लोग भी अस्पताल पहुंच परिजनों का ढांढस बंधाया। 

पार्ट टाइम काम कर घर लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हुए नीतीश

केरसई थाना क्षेत्र के किनकेल लोहराटोली नीतीश एक्का गोस्सनर इंटर कॉलेज घोड़बहार सिमडेगा का छात्र था। वह 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। अपनी पढ़ाई और पॉकेट खर्च निकालने के लिए वह गांव से थोड़ी दूर स्थित किनकेल चौक के पास एक साइकिल दुकान में काम करता था। गुरुवार को वह कॉलेज से लौटने के बाद काम करने चौक गया था। साथ ही काम करने के बाद देर रात पैदल ही घर लौट रहा था। इसी क्रम में तेज रफ्तार एक अज्ञात इंडिको कार ने नीतीश को रौंदते हुए भाग गया। घायलावस्था में नीतीश को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शीतल एक्का ने भी गहरी शोक संवेदना ब्यक्त किया है।

Translate »
error: Content is protected !!