बोलबा प्रखंड के पीडियापोंछ बाजार के पास अधिक बिजली बिल के खिलाफ एकजुट हुए जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण

बोलबा :- बोलबा प्रखंड के बाजार टाँड़ के पास अधिक बिजली बिल के खिलाफ एकजुट हुए जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण । इस मौके पर बताया गया कि पीडियापोंछ पंचायत के पोंडखर एवं पीडियापोंछ गांव में कुछ लोगों को सादा कागज में लिखकर अधिक बिजली बिल दिया गया है ।

जिसमें कहा गया कि एक सौ यूनिट बिजली का बिल दिया गया है । वहीं छह लोगों पर एफ0आई0आर0 भी किया गया है । जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इसके खिलाफ ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने एक बैठक किया । इसमें कहां गया कि हम लोग सभी एक साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे और इसका समाधान कराया जाएगा ।इस मौके पर बोलबा जिला परिषद सदस्य अनीता सोरेंग, ठेठईटांगर जिला परिषद सदस्य अजय एक्का, भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा, लुइस कुजर, मुखिया सूजन बड़ाईक, शांति देवी, योगेंद्र माँझी, अमृत चिराग तिर्की एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

ग्रामीणों को मानसिक प्रताड़ना दे रही है विद्युत विभाग:- जिप सदस्य अजय एक्का

बोलबा: प्रखंड के पीड़ियापोश बाजारटांड में बिजली बिल से संबंधित बैठक रखी गई। बैठक में ग्रामीणों ने बिजली संबंधी समस्याओं को रखते हुए कहा कि बिजली विभाग से एकाएक प्रत्येक परिवार लगभग 11000 से लेकर 30000 रुपये  तक का  बिजली बिल एक कागज का टुकड़ा में लिख के दिया गया है और पिड़ियापोश और आसपास  के इलाकों से छः लोगों पर केस दर्ज किया गया है। ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है लोग अच्छा से सो भी नहीं पा रहे हैं।बैठक में उपस्थित बोलबा जिला परिषद अनिता सोरेंग ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली विभाग अनियमितता के साथ बिजली बिल ग्रामीणों को दे रही है।

किसी किसी व्यक्ति के नाम से दो बिल, किसी किसी का बिना बिजली कनेक्शन बिजली बिल भेजना कौन सा हिसाब है पता नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि समस्या का सामाधान नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।बैठक में उपस्थित ठेठईटांगर पश्चिमी जिप सदस्य अजय एक्का ने कहा कि बिजली विभाग ग्रामीणों को प्रताड़ित कर रही है। एकाएक एक परिवार में इतनी बड़ी रकम वो भी एक कागज का टुकड़ा में लिख के देना वास्तव में ग्रामीणों को परेशान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग सबसे पहले बिजली का मीटर ठीक करे उसके बाद प्रत्येक महीने नियमित बिल भेजे।बैठक में लुईस कुजूर, अमृत चिराग तिर्की एवं श्रद्धानंद बेसरा ने भी संबोधित किया बैठक में बोलबा उपप्रमुख आमंत्रण मांझी, सामसेरा मुखिया सुरजान मांझी, पिड़ियापोश मुखिया शांति देवी, नोवेल सोरेंग, जयनुल अंसारी, रामप्रसाद, मनोज सोरेंग, लिबनुस किड़ो सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे बैठक का संचालन सतिश शर्मा ने किया।

अत्यधिक बिजली बिल आने से नाराज ग्रामीणों ने की ग्राम सभा

जलडेगा:- प्रखंड के राजस्व ग्राम बराईबेड़ा में बिजली बिल को लेकर ग्राम सभा की बैठक ग्राम प्रधान जतन मांझी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में बिना बिजली जलाए अधिक बिल आने को लेकर चर्चा की गई और विभाग का विरोध किया गया। बैठक में बिजली बिल को माफ करने के लिए बिजली आपूर्ति अभियंता के नाम कोलेबिरा विधायक को ज्ञापन सौंपने के लिए निर्णय लिया गया। इस बैठक में बिजली बिल वितरक समीर बोदरा, ग्राम प्रधान जतन मांझी, संदीप डुंगडुंग, सुरेश गोंड़, बिमल सोरेंग, कृष्णा नायक, भिंसेंट डुंगडुंग, अजीत सोरेंग के लिए अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

कुरडेग पावर हाउस में हुआ “उर्जा मेला” का आयोजन लोगों की समस्याओं का किया गया समाधान

कुरडेग : झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा कुरडेग स्थित पावर हाउस में शनिवार को उर्जा मेला लगाया गया जिसमें उपभोक्ताओं के विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया ।काफी संख्या में उपभोक्ता अपनी अपनी समस्याओं को लेकर मेला में पहुंचे क्ई लोगों की समस्याओ का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया लोगों ने मुख्य रूप से बिजली बिल सुधार , जले हुए ट्रांसफॉरमर बदलने की मांग की वहीं नया विजली कनेकशन , खराब पड़े मीटर को बदलने एवं विद्युत भार बढ़ाने की जानकारी ली जिन्हे विभाग के कनिय अभियंता रामनन्दन राम ने ध्यानपुर्वक सुनते हुए समस्या की समाधान की बात कही ।


इस दौरान ने जानकारी देते हुए कहा कि झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उर्जा मेला का आयोजन का उद्देश्य विजली संवंधित जितनी भी समस्या है उनका समाधान किया जाना है वहीं उन्होने कहा कि झारखण्ड सरकार द्वारा एक सौ युनिट बिजली मुफ्त में दिया जा रहा है ।इसका लाभ लेने के लिए बिजली मीटर का होना जरूरी है ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल किश्त में जमा करने की सहुलियत है , क्षेत्र में बिजली से जुड़ी जितनी भी समस्या है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने सभी विजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समय पर अपना बिजली बिल जमा करें मौके पर कनीय अभियंता रामनन्दन राम , आयुष कुमार , श्रवण प्रसाद , सज्जाद अंसारी एवं विजली विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।

विधायक से की बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत

सिमडेगा:-कोरकोटजोर के ग्रामीणों ने विधायक भूषण बाड़ा को ज्ञापन देकर बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत की है। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि बिजली विभाग द्वारा अंधाधूंध बिजली बिल भेजा जा रहा है। कई ग्रामीण के घर में तो बिजली क्‍नेक्‍शन तक नहीं लगा है। इसके बावजूद विभाग द्वारा 15 हजार से लेकर 16 हजार तक का बिजली बिल थमा दिया गया है। बिजली बिल का इतनी बड़ी रकम अचानक थमा दिए जाने से ग्रामीणों की निंद उड़ गई है। इस पर विधायक ने तत्‍काल विभाग के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष के माध्‍यम से बात कर मामले की जानकारी दी। साथ ही तत्‍काल मामले का समाधान करने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही की शिकायत हमेशा मिलते रहती है। जिसका खमियाजा हमेशा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। अन्‍यथा कारवाई की जाएगी। मौके पर कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष डेविड तिर्की, शिशिर मिंज, गुड्डू खान आदि भी उपस्थित थे।

अवैध रूप से विद्युत उपयोग करने वाले पांच लोगों के खिलाफ किया गया प्राथमिकी दर्ज

बोलबा : बोलबा प्रखण्ड के मालसाडा में अवैध रूप से विद्युत उपयोग करने वाले पाँच लोगो के खिलाफ किया गया प्रथमिकी दर्ज । इस मौके पर बिजली।विभाग ने बताया कि बोलबा प्रखंड के मालसाड़ा पंचायत में अवैध रूप से विद्युत का उपयोग कर रहे पांच लोगों के घर पर विद्युत विभाग के एसडीओ विनोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी किया गया । साथ ही अवैध रूप से कनेक्शन जोड़ कर बिजली उपयोग करते हुए पाया गया । मालसाडा पंचायत में बिना बिजली का कनेक्शन लिए बिजली का उपयोग करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ बोलबा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि भीखू महतो, सुजीत डुंग डुंग, मोहन सिंह, प्रमोद सिंह एवं शिवकुमार सिंह के खिलाफ बोलबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से विद्युत उपयोग करने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

घरों में जलती है ढिबरी और ग्रामीणों को दे दिया बिजली मीटर लोग पूछ रहे- कहां लगाएंगे, विभाग यह तो बताए

जलडेगा:-चुनावी समर में वोट के लिए जितने दावे किए जाते हैं और विकास की उपलब्धियों को गिनाते नहीं थकने वाले जनप्रतिनिधियों का तमाम दावा आज इस गांव के लोगों के सामने खोखला है। जलडेगा प्रखंड के टाटी पंचायत के पहार टोली और गिरजा टोली में अभी तक बिजली की चमक नहीं पहुंच पाई है। लेकिन गांव के सभी घरों में बिजली विभाग ने 2020 में ही बिजली मीटर का वितरण कर दिया है। गांव में अभी तक बिजली नही पहुंचने से ग्रामीणों की बिजली देखने की हसरत अधूरी ही रह गई है। जब लोग आज पास के अन्य गांवों में रोशनी देखते हैं तो मन मसोस कर रह जाते हैं। कम केरोसिन मिलने के कारण उनकी दुश्वारी और बढ़ गई है। पहाड़ों से घिरा हुआ यह गांव जलडेगा प्रखंड के टाटी पंचायत के हाथी प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत आता है। गांवों में विकास की तमाम योजनाएं पहुंचाने के वादे किए जाते रहे, लेकिन इस अंतिम छोर तक पहुंचने से पहले ही सारी योजनाएं दम तोड़ती रही हैं। जिसके कारण आज भी गांव तक विकास की किरण नही पहुंच सकी है।

गांव के स्वस्ति लुगुन, जोहान लुगुन, दाऊद लुगुन, अरसिक लुगुन, प्रफुल डांग, जेवियर तोपनो सहित कई अन्य ग्रामीणों का कहना है कि कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को गांव में बिजली की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रखंड कार्यालय से करीब 30 से 40 किलोमीटर दूर इस गांव में जल्द अधिकारियों का आना-जाना भी नहीं होता है। इस वजह से भी वे अपनी समस्याओं से अधिकारियों से अवगत नहीं करा पाते हैं। ग्रामीणों की मानें तो वर्ष 2020 में ही गांव में बिजली विभाग ने लगभग 28 घरों में बिजली मीटर बांट दिया है। लेकिन गांव में बिजली का एक खंभा तक नही है। इससे गांव में बल्ब जलाने का सपना साकार नहीं हो सका।

इस गांव के लोग आजादी के 76 वर्ष के बाद भी ढिबरी युग मे जीने को मजबूर हैं। इस गांव में लगभग 28 घर हैं। जिसमें अनुसूचित जाति की बहुलता है। यहां के घरों में आज भी रोशनी के लिए ढिबरी व लालटेन जलता है। आज से दो वर्ष पहले ही सभी घरों में मीटर लगाने के लिए बिजली मीटर उपलब्ध करा दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब पूरे गांव में बिजली का कनेक्शन ही नही हुआ है तो गांव के लोग मीटर कहां लगाएंगे। सभी मीटर घर में रखे रखे धूल फांक रहे हैं।

बिजली विभाग द्वारा कुरडेग पावर हाउस में बिजली बिल वसूली कैंप का की आयोजन

कुरडेग : विधुत विभाग सिमडेगा के द्वारा कुरडेग पावर हाउस में बिजली बिल वसुली शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर के माध्यम से लगभग 100 उपभोक्ताओं ने अपने बकाये बिजली बिल जमा किए ।
शिविर में मौजूद सहायक बिधुत अभियंता बिनोद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर बिजली बिल बकाये अभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए प्रखण्ड स्तर पर शिविर लगाकर बिजली बिल जमा लिया जा रहा है अब उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए सिमडेगा नहीं जाना पड़ेगा । वहीं उन्होनें कहा कि प्रखण्ड में जितने भी उपभोक्ता हैं वे अपना बकाया बिल जमा कर दें बिजली विभाग द्वारा लगातार उपभोक्ताओं से अपील किया जा रहा है कि सभी अपने बकाया बिल समय पर जमा कर दें अन्यथा विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी साथ ही बताया कि राज्य सरकार द्वारा 100 युनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठाने के लिए खराब पड़े बिजली मीटर को बदलवाने की बात कही ।गौरतलब हो कुरडेग पावर हाउस में 31जनवरी 23 मंगलवार को पुनः बिजली बिल वसुली शिविर लगाया जाएगा ।मौके पर सहायक विद्युत अभियंता बिनोद कुमार जेएलएम झरी कुमार दास , आयुष सिंह , मो सज्जाद , श्रवण प्रसाद उपस्थित रहे।

कुरडेग में बिजली विभाग की कड़ी कारवाई 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कुरडेग : विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता सिमडेगा , कनिय विद्युत अभियंता सिमडेगा , कनिय सारणी पुरूष कुरडेग ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर बकाया राशि होने पर काटे गये विधुतिय सम्बंध को जोड़ कर जलाते हुए 6 उपभोक्ताओं एवं अवैध रूप से हुकींग कर विद्युत उर्जा का उपयोग करने पर 2 लोगों पर कार्यवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई । मौके पर मौजूद सहायक विद्युत अभियंता ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा बिजली मीटर नही लगाया गया है ऐसे लोग जल्द से जल्द मीटर लगा लें साथ ही जिनका बिजली मीटर खराब हो गया है वैसे लोग कार्यालय से सम्पर्क कर नया मीटर लगा लें , बिजली बील बकाया नहीं रखें बकाया होने पर बिधुत संबन्ध कट सकता है राज्य सरकार द्वारा 100 युनीट बिजली मुफ्त पाने के लिए बिजली मीटर का होना जरूरी है ।छापेमारी टीम में विभाग के अघिकारियों के साथ मानव दिवस कर्मी उपस्थित रहे ।

Translate »
error: Content is protected !!