31वीं एसके बागे मेमोरियल महिला हॉकी प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा

कोलेबिरा:संत जेवियर हाइ स्कूल बरवाडीह में 31वीं एसके बागे मेमोरियल महिला हॉकी प्रतियोगिता का समापन धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में गांगुटोली की टीम ने बरवाडीह को 2-0 से पराजित कर चैंपियन बना। विजेता एवं उपविजेता रही दोनों टीमों को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने लगातार 31वी बार प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अयोजन कमेटी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन मे खेल कूद जीवन का एक हिस्सा है।जो हम सभी के जीवन को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त व समृद्ध बनाता है। इस तरह की प्रतियोगिता हमारे अंदर छुपी प्रतिभा को ही सामने लाकर निखारने का एक अनुपम प्रयास भी है। गांव में ही खेल प्रतिभाएं बसती है। जरूरत है इन्हे सही मार्गदर्शन प्रदान करने की है।


खेलकूद से शरीर स्वास्थ्य रहता है। और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा निवास करती है। यह बहुत ही गर्व का विषय है कि संत जेवियर हाइ स्कूल बरवाडीह बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। सभी को शिक्षा के साथ-साथ खेलो में भी भाग लेना चाहिए। विधायक ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के लिए उत्साहवर्धक एवं आनन्दमय रहा। राज्य सरकार भी खेलों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। आप सभी और अधिक ईमानदारी के साथ खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्कूल, समाज और जिला का नाम रौशन करें।पाकरटांड की जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि कोविड के कारण विगत दो वर्षों से खेल कूद प्रतियोगिताएं जैसे थम सी गई थी। जिससे बच्चों को खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर नही मिल रहे थे। पर इस वर्ष हुए आयोजन से बच्चों के चेहरे खिल गए है। मैदान में उतरे बच्चों में उत्साह का संचार दिख रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी है।मौके पर कथलिक सभा अध्यक्ष सिप्रियन हेमरोम,कोच एंटोनिया सोरेंग,कोच जेवियर केरकेट्टा,कोच सेबेस्टियन कांडुलना आदि शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment