सात दशक पूर्व लालच में बने थे ईसाई,आज हुई घर वापसी

समाज के धर्मातरित लोग वापस आएं,स्वागत है:कृष्णा बडाईक

सिमडेगा:-जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला गांगुटोली निवासी गोबिंद बड़ाईक पिता स्व मंगरा चीक बड़ाईक सपरिवार सामाजिक रीति रिवाज के साथ ईसाई धर्म को छोड़कर अपना पुराना धर्म सरना में वापसी किया।सरना धर्म में वापस लौटने वालों में गोबिंद बड़ाईक के साथ उनकी धर्मपत्नी बंधन देवी, पुत्री मुस्कान बड़ाईक, पुत्र आकाश बड़ाईक, पुत्री साक्षी बड़ाईक, सिमी बड़ाईक, रागिनी बड़ाईक, एवं आरती बड़ाईक हैं। लगभग 1964-65ईस्वी में गोबिंद बड़ाईक का पिताजी ईसाई धर्म अपना लिया था उसी समय से इनका परिवार ईसाई धर्म मानते आ रहा था। अपने पुराने धर्म सरना में वापसी के लिए इनके द्वारा चीक बड़ाईक समाज के प्रखंड अध्यक्ष माघु बड़ाईक को आवेदन देकर समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से निवेदन किया था।इसी के आलोक में रविवार को ग्राम कोनमेरला गांगुटोली में समाज के जिलाध्यक्ष कृष्णा बड़ाईक एवं प्रखंड अध्यक्ष माघु बड़ाईक उपाध्यक्ष जयंती बड़ाईक पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र बड़ाईक तथा ग्राम अध्यक्ष राजेश बड़ाईक की उपस्थिति में स्वजातीय कुटुंब बंधुओं के द्वारा सामाजिक विधि विधान एवं रीति-रिवाज के साथ समाज में शामिल किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीक बडाईक समाज के जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य कृष्णा बडाईक ने कहा की लोग चंद लालच में आकर धर्म परिवर्तन कर लेते हैं।ईसाई मिशनरियां भोले-भाले गरीबों को पद और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन जैसे कुकृत्य को अंजाम देते हैं।उन्होंने कहा की जो समाज अपनी रक्षा नहीं कर सकती ,उसका एकदिन विनाश हो जाता है।समाज के लोग संगठित होकर रहे।नशा का त्याग कर पढें और पढाएं तभी हमारा समाज भी अन्य समाज के जैसा सुशिक्षित होगा।घर वापसी कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री चतुर बड़ाईक,देवदर्शन बड़ाईक हीराचंद्र बड़ाईक, शिवचरण बड़ाईक , धनेश बड़ाईक ,राम बड़ाईक,बसंत बड़ाईक, मनोहर बड़ाईक,बिजेय बड़ाईक, रामपाल बड़ाईक ,सरस्वती बड़ाईक,आरती देवी, उषा देवी, सीता देवी,अंजनी देवी रूपम बड़ाईक समेत काफी संख्या में समाज के गणमान्य सदस्य एवं महिलाएं उपस्थित थे।

रांची में भरत कराटे एकेडमी द्वारा सिमडेगा के यश को मिला ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन

सिमडेगा: रविवार को ओल्ड पुलिस लाईन राँची में भरत कराटे अकादमी रांची झारखंड द्वारा एकदिवसीय कराटे ग्रेडिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।जिसमें 100 बच्चों का ग्रेडिंग लिया गया….. जिसमें सिमडेगा से यश नायक को ब्लैक बेल्ट फस्ट डान तथा बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब के साथ ट्रॉफी , बेल्ट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। पुलिस कराटे प्रशिक्षक मनीष मिश्रा को ब्लैक बेल्ट सेंकेंड डिग्री और राम नायक को फाइव डिग्री दिया गया। सभी कराटेकारों को अतिथि सर्जट मेजर राँची -अभिनव पाठक,आनंद राज् खलखो,सजेंट मेजर जमशेदपुर- धर्मेंद्र सर,पुलिस इंस्पेक्टर विशेष शाखा -गुप्ता सर,सर्जट मेजर झारखंड जगुआर- परशुराम यादव,झारखंड पुलिस मेसं एशोसियेशन महा मंत्री -रमेश उरांव…सहायक महामंत्री-वैभव पाठक,अध्यक्ष झारखंड पुलिस मेसं एसोसिएशन-जितेन्द्र किनडो द्वारा बेल्ट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में राम नायक ब्लैक बेल्ट फाइव डान मनीष मिश्रा ब्लैक बेल्ट द्वितीय डान ,रंजीत और समुएल एक्का का काफी योगदान रहा।

कोलेबिरा कांग्रेस ने जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों की सुनी समस्या

कोलेबिरा:-प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन डुंगडुंग के द्वारा रविवार को कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत बरसलोया पंचायत के अंतर्गत गढा टोली ,छोटकाटोली आदि गांव में जाकर वहां के ग्रामीणों से मिलकर हालचाल जाना तथा वहां की जनसमस्याओं तथा लोगों की व्यक्तिगत समस्या जिसमें आवास , वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन ,पेयजल, बिजली तथा अन्य समस्याओ को सुनते हुए वहां के ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया, तथा गठबंधन सरकार के द्वारा जो भी जनकल्याणकारी कार्य हो रहे हैं उनके बारे में बताया गया साथ ही साथ आधार और वोटर कार्ड सीडिंग, वोटर कार्ड सुधार आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा फार्म भी दी गई। तथा सभी सभी समस्याओं को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनता दरबार मे भी आवेदन करने की बात कही गई।

तथा कई समस्याओं को प्रखंड तथा जिले में भी पहुंचा कर समाधान करने की बात कही गई।कांग्रेस उपाध्यक्ष श्यामलाल प्रसाद के द्वारा कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांतों के बारे बताया गया साथ ही उन्होंने कहा हमारे कांग्रेस पार्टी सभी जाति धर्म के लोगों को सभी समुदाय के लोगों को एक साथ जोड़ने का काम करती है, कांग्रेस पार्टी की ही देन है हमारे आदिवासी समुदाय के लोगों को अनेक अधिकार दिए गए हैं एसटीएससी कानून हो फॉरेस्ट राइट एक्ट कांग्रेस के द्वारा बनाए गए कानून जिसमें हमारे आदिवासी समुदाय तथा पिछड़ी समुदाय को हक और अधिकार दिलाती है आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी फिर से लोकसभा चुनाव लड़कर जीतेगी।साथ ही साथ राहुल गांधी के द्वारा चलाए जा रहे भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम भी झारखंड में चलने की बात हो रही है कोलेबिरा प्रखंड में भी कार्यक्रम किया जाएगा।इस मौके पर कोलेबिरा कांग्रेस के सदस्य मीडिया प्रभारी अमृत डुंगडुंग,पीटर डुंगडुंग, सुनील खड़िया कंदरु नायक पंचायत अध्यक्ष तथा वहां पर ग्रामीण उपस्थित रहे।

नेहरू युवा केंद्र द्वारा पतिअंबा में युवा मंडल विकास सम्मेलन का किया आयोजन

जलडेगा:-नेहरू युवा केंद्र, सिमडेगा द्वारा प्रखंड जलडेगा के पतिअम्बा में रविवार को युवा मंडल विकास अभियान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला युवा अधिकारी रोशन कुमार उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जलडेगा प्रखंड के युवा मंडल पदाधिकारियों और सदस्यों ने बढ चढकर भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मैक्सीमाला होरो ने किया। कार्यक्रम में रोशन कुमार द्वारा सभी युवा मंडल सदस्यों से युवा मंडल सम्मेलन में युवा मंडल की जरूरत, उसके संचालन, उसके रजिस्टर के रख रखाव, पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों, कार्यक्रमों के आयोजन उसमें भागीदारी सहित युवा मंडल से संबंधित अन्य विषयों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में युवाओं को नेहरू युवा केंद्र के आगामी कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया। अंत में सभी के द्वारा स्वच्छ भारत 2.0 के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने सूखे कचरे विशेषकर प्लास्टिक को उठाकर जिले को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया। साथ ही सभी से जिले को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी की अपील की गई।

जलडेगा के खारवागढ़ा में कांग्रेस पार्टी की ओर से बैठक कर संगठन पर की गई चर्चा

जलडेगा:- प्रखंड के खरवागढ़ा पंचायत में कांग्रेस पार्टी की विशेष बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुशील जड़िया की अध्यक्षता में किया गया।इस बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, आदिवासी जिलाध्यक्ष अनूप लकड़ा, जिला महासचिव खुशीराम कुमार एवं अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश सचिव जमीर खान को बिशेष रुप से आमंत्रित किया गया।इस अवसर पर रावेल लकड़ा ने कहा कि आज क्षेत्र में विधायक के नहीं रहने के कारण पूरे विधान सभा क्षेत्र में विधायक के कार्यों को जनता खुद करने लगी है और कमी का महसूस नहीं होने दे रही है।जिसको लेकर विरोधी पार्टी अपने हर मंसूबों में विफल हो रहे हैं और अपना आपा खोते हुए अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी को यहाँ की जनता नहीं छोड़ सकती है चूँकि नमन बिक्सल कोंनगाडी ने पार्टी की विचारधारा को बुलंदी के गाड़ा है।

मौके पर अनूप लकड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जबसे कोलेबिरा विधान सभा आई है तब से भय का माहौल खत्म हुआ है जबकि पूर्व में लोगों असामाजिक तत्वों द्वारा भय का माहौल बनाया गया था।इसी बात ध्यान में रखते हुए विरोधी तत्व विधायक को सडयंत्र के तहत फसाने के काम किया है।लेकिन अभी भी विधायक की लोकप्रियता में किसी तरह की कमी नहीं आई है।अभी भी क्षेत्र के लोगों को अपने विधायक जी पूरा भरोसा है। खुशीराम कुमार ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का मुख्य उद्देश्य बीजेपी सरकार के कारनामे के चलते आज देश का हर आम नागरिक महंगाई से जूझ रहा है, रोज़मर्रा के खाने-पीने की वस्तुओं पर जीएसटी लगा दिया गया है,आटा, दाल,सहित सभी सामग्री के दाम आसमान पर हैं। मौके पर पुष्पा बडिंग, हेलेना होबो, लीलीग्रेस जोजो,लुसियान धनवार, सुनिल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

जिला ताइक्वांडो संघ ने बैठक कर स्कूलों में प्रशिक्षण को लेकर की चर्चा

सिमडेगा:- जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा रविवार को अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष जवाहर चौधरी सचिव जूनास डांग तकनीकी निदेशक मोनू पटेल ने किया। इसमें जिला के सभी ब्लॉक के ब्लॉक प्रभारी उपस्थित थे। सभी स्कूलों में दिया गया प्रशिक्षण के विषय में चर्चा की गई। संघ के सचिव के द्वारा संस्था को आगे बढ़ाने और इसके प्रगति के लिए मिल- जुल कर कार्य करने की आदेश दी गई। संस्था में सभी ब्लॉक प्रभारी को अपने ब्लॉक का कार्य सौंपा गया और नियमित ढंग से अपने अपने क्लास को सुचारू रूप से चलाने का आदेश दिया गया। थक में निम्न लोग शामिल थे, कृष्णा बड़ाईक ,सुदर्शन बढ़ाई, मार्कुस कुजूर, विजय कुमार सिंह, जय लाल गंझू, रघुवर साहू, जेम्स कंडुलना, जगदीश मांझी,सुरजन ईनदवार, प्रेम कीड़ो, विकास साहू, और मनी कुमारी सिंह उपस्थित थे।

योगा समिति सिमडेगा द्वारा नगर भवन में कराया गया योगाभ्यास

सिमडेगा:-जिला योगा समिति के द्वारा रविवार को नगर भवन में योगाभ्यास कराया गया जिसका नेतृत्व जिला योगा संघ के अध्यक्ष जवाहर चौधरी के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया सभी विद्यार्थियों को आर्टिस्टीक और रीदमीक योगा के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया । सभी विद्यार्थी उत्साह पूर्वक भाग लिए। जवाहर चौधरी के द्वारा योगा के विभिन्न आसनों के बारे में अवगत कराया गया उन्होंने शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन को बनाए रखने का उपाय बताया और प्रतिदिन योगा का अभ्यास कर अपने शरीर को स्वस्थ बनाने का उपाय बताया। इसके साथ साथ योगा को अपने जीवन में लाने का आदेश दिया उन्होंने कहा योग करे निरोग रहे। प्रशिक्षण में शामिल व्यक्तियों का नाम नबीना, प्रतिमा,रिया ,निशा,मनी ,हैप्पी लककी और कृष्णा बड़ाईक आदि लोग उपस्थित थे ।

सिमडेगा के सहायक पुलिस की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत

सदर अस्पताल पहुंच दिवंगत सहायक पुलिस के परिजनों से मिले विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा रविवार को सदर अस्पताल पहुंच मृतक सहायक पुलिस किशोर नायक की परिजनों से मुलाकात की। मौके पर दिवंगत सहायक पुलिस के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। विधायक ने कहा एक परिजनों को सरकार स्तर पर मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावे सरकार से दिवंगत सहायक पुलिस के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की भी मांग करेंगे। वहीं विधायक ने अस्पताल कर्मियों को दिवंगत किशोर नायक के शव का जल्द पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द करने का निर्देश दिया। वहीं मामले की उच्च स्तरीय जांच करने का भी निर्देश देते हुए उचित करवाई करने का भी निर्देश दिया। गौरतलब है कि सहायक पुलिस बल में पदस्थापित किशोर नायक की मौत शनिवार की रात संदेहास्पद स्थिति में हो गई।

बताया गया कि किशोर रात में खाना खाकर पुलिस लाइन में सोया था। इसी क्रम में उसके साथ सोए एक अन्य सहायक पुलिस ने देखा कि किशोर के मुंह से झाग निकल रहा है। उसने तुरंत पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस लाइन के सार्जेंट सहदेव यादव और अन्य जवान तुरंत किशोर को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, उप प्रमुख सिलबेस्टर बाघवार, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, नीला नाग आदि उपस्थित थे।

31वीं एसके बागे मेमोरियल महिला हॉकी प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा

कोलेबिरा:संत जेवियर हाइ स्कूल बरवाडीह में 31वीं एसके बागे मेमोरियल महिला हॉकी प्रतियोगिता का समापन धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में गांगुटोली की टीम ने बरवाडीह को 2-0 से पराजित कर चैंपियन बना। विजेता एवं उपविजेता रही दोनों टीमों को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने लगातार 31वी बार प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अयोजन कमेटी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन मे खेल कूद जीवन का एक हिस्सा है।जो हम सभी के जीवन को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त व समृद्ध बनाता है। इस तरह की प्रतियोगिता हमारे अंदर छुपी प्रतिभा को ही सामने लाकर निखारने का एक अनुपम प्रयास भी है। गांव में ही खेल प्रतिभाएं बसती है। जरूरत है इन्हे सही मार्गदर्शन प्रदान करने की है।


खेलकूद से शरीर स्वास्थ्य रहता है। और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा निवास करती है। यह बहुत ही गर्व का विषय है कि संत जेवियर हाइ स्कूल बरवाडीह बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। सभी को शिक्षा के साथ-साथ खेलो में भी भाग लेना चाहिए। विधायक ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के लिए उत्साहवर्धक एवं आनन्दमय रहा। राज्य सरकार भी खेलों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। आप सभी और अधिक ईमानदारी के साथ खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्कूल, समाज और जिला का नाम रौशन करें।पाकरटांड की जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि कोविड के कारण विगत दो वर्षों से खेल कूद प्रतियोगिताएं जैसे थम सी गई थी। जिससे बच्चों को खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर नही मिल रहे थे। पर इस वर्ष हुए आयोजन से बच्चों के चेहरे खिल गए है। मैदान में उतरे बच्चों में उत्साह का संचार दिख रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी है।मौके पर कथलिक सभा अध्यक्ष सिप्रियन हेमरोम,कोच एंटोनिया सोरेंग,कोच जेवियर केरकेट्टा,कोच सेबेस्टियन कांडुलना आदि शामिल हैं।

हमारा लक्ष्य सिमडेगा बनेगा बाल विवाह मुक्त जिला – राजेंद्र प्रसाद सिंह

सिमडेगा-बाल विवाह झारखण्ड राज्य में एक गम्भीर मुद्दा है। झारखण्ड सरकार बाल विवाह के मुद्दे की रोकथाम हेतु काफी संवेदनशील है। बाल विवाह के रोकथाम हेतु बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 लागू है। रविवार को झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण संस्था एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउन्डेशन एक साथ मिल कर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ कर रहे हैं। इसी क्रम में सिमडेगा जिलान्तर्गत संचालित बाल देखरेख संस्था सहयोग विलेज के परिसर में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, राजेंद्र प्रसाद सिंह नेतृत्व में दीप प्रज्वलित कर सिमडेगा जिला को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने हेतु शपथ लिया गया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुमित्रा बड़ाईक, सखी वन स्टॉप सेन्टर के केन्द्र प्रशासक प्रियंका विश्वकर्मा एवं अन्य कर्मी की गरिमामय उपस्थित रही।

Translate »
error: Content is protected !!