सिमडेगा:नेहरू युवा केंद्र सिमडेगा द्वारा शुक्रवार को प्रखंड सिमडेगा के प्रस्तावित ब्रिलियेंट हाई स्कूल सिमडेगा में स्वच्छ भारत 2.0 के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा मंडल सदस्यों और स्कूल के छात्र – छात्राओं ने बढ चढकर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गोरखनाथ सिंह ने भी सूखे कचरे विशेषकर प्लास्टिक को एकत्र कर उसका निपटान किया।

कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पुनीता मिंज और सुषमा प्रधान के द्वारा किया गया।कार्यक्रम उपरांत प्राचार्य गोरखनाथ सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने के लिए हम सभी को मिलकर अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। हमें प्रत्येक सप्ताह में कुछ समय स्वच्छता के लिए जरूर देना चाहिए। अब समय आ गया है कि हम स्वयं के साथ औरों को भी देश को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए आगे लेकर आएँ।हमारा देश स्वच्छ होगा तभी स्वस्थ होगा। मौके पर स्कूली शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित हुए.
