बानो चर्च रोड में बने पीसीसी पथ के टूटने से लोगों को हो रही है परेशानी

बानो :बानो प्रखंड मुख्यालय से चर्च तक बनी पीसीसी पथ टूट जाने से राहगीरों आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मालूम हो कि बानो बस स्टैंड से कुछ दूरी पर चर्च रोड पर बनी पीसीसी पथ बारिश के कारण टूट गया।जिसके कारण चर्च रोड होते हुए बानो पहान टोली ,डूमर टोली ,डिपाटोली ,सदाबहार टोली आने जाने लोगो को परेशानी कासामना करना पड़ रहा है।बरसात के दिनों पुल के अभाव में सड़क के ऊपर से बरसाती पानी बहता है ।जिसके कारण मिट्टी की कटाव हो गई ।और सड़क एक ओर धंस गया जनप्रतिनिधि फंड नही होने की बात कह कर चुपी साधे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द खराब सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि दुर्घटना को रोका जा सके।

Related posts

Leave a Comment