कोलेबिरा विधानसभा की जनता की जनसमस्याओं के निदान के लिए विधायक कृतसंकल्पित

समसेरा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, रावेल लकड़ा, उपस्थित हुए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा ने कहा कि झारखण्ड के महागठबंधन सरकार आमजन को विकसित करने के लिए अपने सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों को भेजकर समस्या को निराकरण करने का संकल्प लिया है।आप देख रहे हैं कि यहां अलग अलग विभागों का स्टाॅल लगा हुआ है आपलोग अपना अपना आवेदन निश्चित रूप से दें। श्री लकड़ा ने कहा कि आज हमारी सरकार 1932के खतियान के आधार झारखण्ड में नियोजन नियमावली बनाने जा रही है,आज हमारे सिमडेगा जिला में पिछड़ा वर्गआरझण से बंचित है,उक्त बिन्दु पर कि पिछड़ों को आरक्षण मिले कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी सदन में मांग रख चुके हैं। माननीय विधायक ने इस के लिए यह मांग रखा कि सिमडेगा जिला में सर्वे कराते हुए उनको हक दिया जाए।

आज हमारी सरकार इसे लागू करने के लिए कटिबद्ध है।इसी को ध्यान में रखते हुए 11.11.2022 को विधानसभा का सत्र बुलाया गया है।आपलोगो को बताना चाहेंगे कि जिस प्रकार सरकार बृध्दा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य योजना, किसानों के हित में योजना आदि लाकर गरीबों का कल्याण करने के लिए संकल्पित है। इस लिए इस योजना का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में जमीर अहमद उर्फ प्रिंस, जमीर हसन, अप्पू, ममता केरकेट्टा,संजय कुजुर आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment