कोलेबिरा पंचायत में आयोजित हुई आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण उठाएं विशेष लाभ

कोलेबिरा: स्टेडियम परिसर में कोलेबिरा प्रखंड प्रशासन के द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव सह सिमडेगा जिला प्रभारी अबू बकर सिद्दीकी विशिष्ट अतिथि के रूप में सिमडेगा उपायुक्त आर रोनिटा उपस्थित थे। कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह की दीदीयो के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत स्वागत गान, पुष्प गुच्छ भेंट एवं माल्यार्पण कर किया गया. तत्पश्चात कोलेबिरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं अतिथियों का स्वागत भाषण देकर स्वागत किया गया तथा कोलेबिरा प्रखंड में अब तक किए गए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में एवं उसकी सफलता के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ मिल सके जिसे देखते हुए राज्य सरकार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रखी है आप सभी उपस्थित लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों में चलाए जा रहे लाभकारी योजना का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उन योजना का लाभ आप तुरंत इस कार्यक्रम के तहत प्राप्त कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में सभी विभाग के अलग-अलग स्टोर लगाए गए हैं आप उन स्थलों में अपने आवश्यकता अनुसार जाकर अपनी लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा चलाए जा रहे बकरा विकास योजना विधवा सम्मान योजना पशुधन योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दिया तथा उन योजनाओं का लाभ लेकर अपने आप को सुदृढ़ करने की बात उपस्थित ग्रामीणों से कहीं. वहीं जिले के उपायुक्त आर रोनिटा के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सरकारी लाभ प्राप्त करने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया साथ ही उन्होंने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को बारी-बारी से जानकारी दिया. इस कार्यक्रम में छात्रों के बीच छात्रवृत्ति, जॉब कार्ड, गरीब असहयोग के बीच कंबल, विकलांगों के बीच विकलांग के यंत्र के अलावे अन्य प्रकार के लाभ ग्रामीणों के बीच वितरण की गई. वहीं ग्रामीणों के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में

10,बिजली विभाग में 15,राजस्व विभाग में 52,आपूर्ति विभाग में 42,सावित्रीबाई फुले योजना के तहत 550 ग्रामीणों, ने लघु एवं कुटीर विभाग के तहत से ग्रामीण सहकारिता विभाग में 12 ग्रामीण, कृषि विभाग में 43 ग्रामीण, पशुपालन विभाग में 48 ग्रामीण ,सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन के लिए 147 ग्रामीण, मनरेगा योजना के लिए 301 ग्रामी पंचायती राज्य में 15 ग्रामीण, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पांच ग्रामीण, निर्वाचन विभाग में 30 ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 653 ग्रामीणों, कंबल 300 ग्रामीण, फूलों झा झाड़ो योजना के अंतर्गत 53 ग्रामीण,,जैसल पीएस में 12 ग्रामीण, श्रम आईडी कार्ड के लिए 10 ग्रामीणों ने आवेदन दिया.. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा, अपर समाहर्ता अमरिंदर कुमार सिन्हा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सिविल सर्जन सिमडेगा ज़िला परिषद अध्यक्षा रोज प्रतिमा सोरेग, प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमरोम, उप प्रमुख सुनीता देवी सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार जिला 20 सूत्री सदस्य फिरोज अली कोलेबिरा मुखिया अंजना लकड़ा, नवाटोली पंचायत के मुखिया कल्पना देवी अंचलाधिकारी हरीश कुमार थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, कोलेबिरा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लूथर सुरीन के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.

Related posts

Leave a Comment