गुमला जिलाध्यक्ष रोशन बरवा के शादी समारोह में शामिल हुए विधायक भूषण बाड़ा आशीर्वाद

सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा बुधवार की देर रात अपनी धर्मपत्नी जोसिमा खाखा के साथ कांग्रेस के गुमला जिलाध्यक्ष रोशन बरवा के शादी समारोह में शामिल हुए। साथ ही नवदम्पति के उज्जवल व सुखी गृहस्थ जीवन की कामना करते हुए वर एवं बधू को आशीर्वाद दिया है। इधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप बलमुचु, पूर्व विधायक सुखदेव भगत, शिव कुमार भगत, रणधीर रंजन, अजित लकड़ा, शिशिर मिंज, सिलबेस्टर बाघवार, तिलका रमण, संदीत तिग्गा, लीला नाग, प्रतिमा कूजुर, शोषण खेस, निमरोध एक्का, बन्नू, सागर, सोनल, विकास गुप्ता, बसंत गुप्ता, भुनेश्वर राम, रोहित एक्का, विनय लकड़ा, सत्यनारायण केसरी, विजय ठाकुर, भूषण सिंह, संतोष गुप्ता उर्फ गुड्डू, सेम सुरीन, जयंत सहित कई लोगों ने भी उपस्थित होकर नवदम्पति को बधाई एवं आशीर्वाद दिया।

Related posts

Leave a Comment