सिमडेगा:- सिमडेगा के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके डेली मार्केट में शुक्रवार को पुलिस एवं नगर परिषद के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए झुग्गी झोपड़ी में अवैध रूप से देसी शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सामानों को जप्त करते हुए तोड़फोड़ किया। बताया गया कि लगातार उस क्षेत्र में देसी शराब का कारोबार की जाती है और जहां पर प्रत्येक दिन शराबियों का वहां पर जमावड़ा होता है ऐसे में शहर में अपराधिक जैसे घटनाएं घटती है और कई बार उन अपराधिक घटनाओं में उसी क्षेत्र के लोगों की संलिप्तता पाई जाती है ऐसे में नगर परिषद की ओर से कार्रवाई करते हुए सामानों को जप्त किया गया है।

साथ ही चेतावनी दी गई। इधर पुलिस द्वारा अचानक कार्रवाई करने पर आसपास के सभी अवैध शराब कारोबारियों में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग अपने सामान लेकर इधर-उधर भागते हुए नजर आए वहीं ट्रैक्टर लाकर नगर परिषद के द्वारा कई सामानों को जप्त करते हुए अपने साथ ले गये। इधर पुलिस अधीक्षक ने भी कहा है कि ऐसे जगहों को चिन्हित करते हुए पूरी तरह से खाली कराई जाएगी ताकि समाज में किसी प्रकार के शराब के कारण कोई भी घटना ना हो।मौके पर सिमडेगा थाना के एएसआई प्रमोद कुमार सहित थाना के पुलिस बल एवं नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे.
